मंडला. सिंधी समाज के आराध्य देव श्री गुरुनानक देव का अवतरण दिवस श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अल सुबह प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमें समाज के पुरुष, महिलाओं एवं बच्चें शामिल रहे।
गुरुनानक देव के अवतरण दिवस के अवसर सप्ताह भर पहले से प्रभात फेरी समाज द्वारा शुरू हो जाती है। जिसमें प्रतिदिन सुबह फेरी अलग-अलग वार्डों में जाकर गुरू के जयकारों के साथ गुंजायमान रही, प्रभात फेरी में गुरू के वचन से गीत संगीत पर आयोजन किया गया एवं सभी परिवारों एवं आम जनमानस के लिए सुख शांति की अरदास की गई। स्थानीय श्री गुरु द्वारा साहिब में इष्टदेव का अवतरण दिवस धूमधाम से मनाया गया। सोमवार की सुबह सामाजिक जनों की मौजूदगी में भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो कि अंबेडकर वार्ड स्थित श्री गुरूद्वारा साहिब से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों से होते पड़ाव, दुर्गा मंदिर, चिलमन चौक, कमानिया गेट, बुधवारी, रंगरेज घाट होते हुए पुन श्री गुरूद्वारा साहिब में संपन्न हुई। शोभायात्रा में महिलाओं एवं बच्चों में खासा उत्साह देखा गया एवं गुरू के भजनों पर नाच गायन की मनोरम प्रस्तुति दी।
इसके बाद श्री गुरूद्वारा साहिब में सामाजिक जनों की मौजूदगी में आरती पूजा के साथ सभी जनमानस के लिए खुशहाली के लिए कामना की गई। दोपहर 12 बजे भजन कीर्तन और गुरूग्रंथ साहिब के साप्ताहिक पाठ के भोग का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसके बाद सामाजिक आम लंगर आयोजित किया गया। जिसमें शामिल जनों ने महाप्रसादी ग्रहण की। रात्रि में सामाजिक जनों की मौजूदगी में श्री गुरूनानक देव का जन्मोत्सव मनाया गया एवं संगीत मय भजन संध्या का आयोजन किया गया।
शोभायात्रा का हुआ पुष्प वर्षा से स्वागत
श्री गुरूनानक जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा में महिलाओं ने आगे आगे चलते हुए प्रस्तावित मार्ग में झाङू लगाते एवं जल डालते हुए स्वच्छता हेतु कार्य किया और फूल बरसाते हुए शोभायात्रा के मार्ग को खूबसूरत बनाया, शोभायात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा एवं आतिशबाज़ी से स्वागत किया गया। जिसमें स्थानीय जनों ने शामिल होकर माथा टेककर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं सभी के लिए सुख शांति के लिए कामना की।