करवा चौथ के चलते ज्वेलरी की बढ़ी मांग
मंडला. करवा चौथ के एक दिन पूर्व बाजार में रौनक देखने को मिली। ब्यूटी पार्लर, सौंदर्य सामग्री की दुकानें, पूजन सामग्री के साथ ज्वेलरी दुकानों में भी महिलाओं की खासी भीड़ देखी गई। पर्व आने से सोना चांदी के जेवरात से लेकर कपड़ों व सौंदर्य प्रसाधन सामग्री के कारोबार में बाजार चहका है। इस बार करवा चौथ पर मार्केट गुलजार होने से कारोबारी उत्साहित नजर आए। इसके बाद भी धनतेरस और दीवाली से व्यापारी काफी उम्मीद लगाए बैठे हैं। कोविड के दो सालों की कसर निकालने शहर के ज्वेलरी व्यापारियों ने भी इस बार काफी अच्छी तैयारियां की है। शहर के ज्वेलरी शोरूम ही नहीं छोटे-छोटे ज्वेलर्स ने भी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए काफी आकर्षक ज्वैलरी की रेंज तैयार की है। दोनों कीमती धातुओं में मंदी की संभावना कम ही नजर आ रही है।
निर्जला व्रत रखेंगी महिलाएं
हिन्दू धार्मिक रीति रिवाजों के अनुसार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को सुहागन महिलाओं द्वारा अपने अखंड सुहाग के रक्षार्थ निर्जला व्रत धारण किया जाता है। भगवान शिव माता पार्वती जी की पूजा आराधना महिलाएं करती आ रही है। इस वर्ष भी उपासक महिलाओं द्वारा करवा चौथ का महापर्व मनाया जाएगा। बाजार में व्रत धारक महिलाओं ने अपनी मनपसंद पूजन सामग्री, बिंदी, हल्दी, कुमकुम, दीपक, मिट्टी के करवा, नारियल, पान, सुपारी, फूल, नैवैद्य, मिठाई एवं नए वस्त्रों की खरीददारी की। आज सुबह से सुहागन महिलाएं स्नान व श्रृंगार कर करवा चौथ का निर्जला व्रत धारण करेंगी। व्रतधारक महिलाओं द्वारा रात्रि में चन्द्रोदय के बाद भगवान चन्द्रदेव को अर्घ्य देकर दर्शन आरती कर पति के हाथों पानी पीकर इस कठिन व्रत का समापन करेंगी।