
मंदसौर। जिले में जेल में सजायाफ्ता रेप के एक कैदी ने उसके तीन दोस्तों के साथ एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। उन्होंने उसे कैप्शन दिया बहुत जल्द... इसके साथ ही बैकग्राउंड में पंजाबी सॉन्ग 'जेल से लौटा तो पिस्टल से महंगा तेरा लहंगा लाऊंगा' लगाया हुआ है। वीडियो के प्ले करते ही यह गाना भी शुरू हो जाता है। यही नहीं आरोपी और उसके दोनों दोस्तों ने पीडि़ता के भाई को कोर्ट में गवाही देने पर सभी को खत्म करने की धमकी भी दे डाली। आपको बता दें कि आरोपी 17 साल की लड़की के साथ रेप के आरोप में जेल में बंद है। उसका साथ देने वाली उसकी मां भी जेल में ही बंद है।
जानें पूरा मामला
पिपलियामंडी के झोपड़ पट्टी में 17 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी आसिफ और उसे सहयोग करने वाली उसकी मां भूरी खां को गिरफ्तार किया था। मामला 3 नवंबर का है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया था। तब से ही वे दोनों जेल में बंद हैं। इस बीच आरोपी आसिफ से मिलने उसके दोस्त जेल पहुंचे। जेल में मिलने गए अयोध्या बस्ती निवासी आदिल पिता सलीम खान, साजिद पिता राजू खान, आमीन पिता रफीक खान ने मुलाकात के दौरान आरोपी के साथ एक वीडियो बनाया और उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया।
पीडि़ता के भाई ने दर्ज की शिकायत
मामले की शिकायत पीडि़ता किशोरी के भाई ने पुलिस चौकी में दर्ज कराई। फरियादी ने बताया कि वीडियो के साथ ही रास्ते में तीनों ने मुझे धमकी दी कि 'आसिफ भाई जल्द बाहर आने वाले है, फिर देखना तुम्हारा क्या हाल होता है।Ó उन्होंने पीडि़ता के भाई को यह भी कहकर धमकाया कि अगर आसिफ भाई के खिलाफ तूने या तेरी बहन ने कोर्ट में गवाही दी तो, सबको खत्म कर देंगे। शिकायत के बाद पुलिस ने धमकी देने वाले तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 195क, 506, 34 में प्रकरण दर्ज कर राउंड अप कर लिया। आपको बता दें कि ये तीनों युवक आरोपी के ही मोहल्ले में रहते हैं। सभी एक साथ कृषि उपज मंडी में मजदूरी का काम करते हैं। इन तीनों के खिलाफ पहले कोई आपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं है। मामले में पिपलियामंडी चौकी से मिली जानकारी के मुताबिक आदिल पिता सलीम खां, साजिद पिता राजू खां, आमीन पिता रफीक खां ने पीडि़ता के भाई को धमकी दी थी। जिसकी शिकायत पर तीनों युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। तीनों आरोपियों को राउंडअप कर लिया गया है। मामले में उनसे पूछताछ की जा रही है।
अगले ही दिन हो गई थी गिरफ्तारी
2 नवंबर की रात पिपलियामंडी के अयोध्या बस्ती में रहने वाली किशोरी के साथ उसके ही पास में आसिफ पिता सलीम खां(19) ने रेप की वारदात को अंजाम दिया था। इस दौरान आरोपी की मां भूरी खां ने भी सहयोग किया था। मामले में पिपलियामंडी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नाबालिग से यौन शोषण सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था। मामले में आरोपी युवक के साथ उसकी सहयोगी मां को भी आरोपी बनाया गया और 3 नवंबर को जेल भेज दिया गया।
आरोपी के मकान पर चला था बुलडोजर
हिन्दू संगठनों के प्रदर्शन के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम 3 नवंबर की शाम को आरोपी के घर पहुंची और अवैध रूप से बने आरोपी के मकान पर बुलडोजर चलाकर उसे गिरा दिया गया था।
हिंदूवादी संगठन ने किया था चक्काजाम
नाबालिग से रेप के बाद हिंदूवादी संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए थे और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए मकान पर बुलडोजर चलाने की मांग की थी। इन कार्यकर्ताओं ने मामले में टीलाखेड़ा बालाजी से रैली निकालकर पिपलियामंडी चौपाटी पर चक्काजाम कर दिया था।
Updated on:
10 Nov 2022 05:53 pm
Published on:
10 Nov 2022 05:52 pm
बड़ी खबरें
View Allमंदसौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
