मंदसौर.
समूचे प्रदेश के साथ जिले में भी मानसून ने दस्तक दे दी। बोवनी के लिए पर्याप्त बारिश होने के साथ बुधवार को बारिश थमी ओर मौसम खुला तो किसानों ने खेतों की ओर रुख किया और बोवनी का काम शुरु किया। जिलेभर में अधिकांश गांवों में किसान खेतों पर ही बोवनी में लगे थे। वहीं मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। आज भारी बारिश की चेतावनी है। वहीं मंगलवार को हुई बारिश के बाद शहर सहित जिले में अनेक जगहों पर जलजमाव की स्थिति बन गई। बालागंज स्कूल तालाब के रुप में तब्दील हो गया। वहीं बुधवार को दिनभर आसमान पर बादल छाए रहे तो धूप भी दोपहर के समय खिली हुई नजर आई। तेज धूप के कारण उमसभरी गर्मी के कारण लोगों को परेशान होना पड़ा। वहीं कुछ जगहों पर बोवनी तो नहीं हुई लेकिन किसानों ने बोवनी की पूरी तैयार की अब खेत सुखने पर जब मौसम खुलेगा तो किसान आज बोवनी करेंगे।
सुबह आधे घंटे तक हुई रिमझिम बारिश
जिले में अब तक ढाई इंच से अधिक औसत बारिश दर्ज की गई है। जिले में मंगलवार को भी झमाझम बारिश हुई। बुधवार को सुबह करीब 30 मिनट बारिश हुई। हालांकि दिनभर बारिश नहीं हुई बादल मंडराते रहे। वहीं गुरुवार को बारिश का अलर्ट है। मंगलवार को हुई बारिश ने नगर पालिका के दावों की पोल खोल दी। शहर के निचले इलाकों में पानी घरों में घुसने लगा। उधर कृषि उपज मंडी के हाल भी बेहाल दिखे। कृषि मंडी में जल भराव की स्तिथि में किसानों के लहसुन की क्विंटलों उपज खराब हो गई। किसानों को उपज समेटने का मौका तक नहीं मिला। आज भी जिले में बारिश के आसार बन रहे है वही 29 जून को भारी बारिश का अनुमान मौसम वैज्ञानिकों ने जताया है ।
जिले में कहा कितनी बारिश
जिले में 1 जून से 27 जून तक औसत 2.54 इंच बारिश दर्ज की गई है। यह पिछले वर्ष जून माह में हुई औसत बारिश की तुलना में सवा इंच अधिक है। पिछले 24 घंटो में जिले में औसत 14.7 मिमी बारिश दर्ज की गईं। बीते २४ घंटेे में जिले में सबसे ज्यादा बारिश मल्हारगढ़ में दो इंच के करीब हुई तो मंदसौर में एक इंच बारिश हुई। पिछले सालों में गरोठ में जिले में सबसे अधिक बारिश हुई लेकिन इस बार अब तक गरोठ में बारिश कम ही हुई है।