
PashuPatiNath Temple Gandhi Sagar Dam Shivna River News
मंदसौर.
शहर की जीवनदायिनी शिवना नदी के सुरत अब जल्द बदलेगी। पत्रिका की मुहिम व लगातार खबरों के बाद शिवना शुद्धिकरण पर तेजी से काम बढ़ रहा है। कलेक्टर ने गुरुवार को शिवना प्रोजेक्ट को लेकर बैठक ली और एक सप्ताह में स्वीकृत प्रोजेक्ट को लेकर टैंडर प्रक्रिया करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही पर्यावरण विभाग की इप्को से लेकर नगर पालिका और पीआईयू को साइट देखने के बाद आगे की कार्रवाई करने के अलावा तीनों विभागों को समन्वय के साथ बैठक कर इस प्रोजेक्ट पर प्राथमिकता से काम करने को लेकर बैठक करने के भी निर्देश दिए। ऐसे में माना जा रहा है कि दो दशक से अधिक समय से शिवना नदी जो कायाकल्प की बाट जोह रही है वह अब पूरा होगा और शहरवासियों को शिवना नदी के प्रवाहमान और शुद्ध देखने का सपना जल्द पूरा होगा।
क्लीन गंगा प्रोजेक्ट बदलेगा शिवना की सूरत
शिवना नदी के शुद्धिकरण को लेकर पत्रिका ने १२ मई से महाअभियान की शुरुआत की। शिवना शुद्धिकरण व गहरीकरण के नाम से अभियान चलाया तो पूरा शहर व सामाजिक संगठन इससे जुड़े और यह जनआंदोलन बन गया। १२ मई से लेकर २२ जून तक लगातार खबरों का प्रकाशन हुआ। इसके लिए श्रमदान का महाअभियान चला। इसके बाद केंद्र सरकार के क्लीन गंगा प्रोजेक्ट में २९ करोड़ की इसकी मंजूरी मिली। ५ जुलाई को इस प्रोजेक्ट को प्रशासनिक स्वीकृति मिली। पत्रिका ने ६ जुलाई को रंग लाई पत्रिका की मुहिम शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद अब निकाय व पंचायत चुनाव होने के बाद कलेक्टर ने गुरुवार को इस पर बैठक बुलाते हुए संबंधित विभागों से चर्चा कर इस प्रोजेक्ट पर निविधि प्रक्रिया के साथ ही इसे गति देने के निर्देश दिए और इसकी समीक्षा की।
एक सप्ताह में निविदा की प्रक्रिया के दिए निर्देश
कलेक्टर गौतम सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट चैंबर में शिवना शुद्धिकरण के संबंध में बैठक हुई। इसमें कलेक्टर ने कहा निर्देश दिए कि शिवना शुद्धिकरण के स्वीकृत कार्य को प्राथमिकता के साथ त्वरित रुप से किया जाए। इसके लिए एक सप्ताह में निविदा आमंत्रित कर आगे की कार्रवाई शुरु करें। बैठक के दौरान एप्को, पीआईयू तथा नगर निगम के अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने एप्को, पीआईयू तथा नगरपालिका के अधिकारियों शिवना शुद्धिकरण के संबंध में बैठक कर काम को आगे बढ़ाने के भी निर्देश दिए। शिवना श्ुाद्धिकरण प्रोजेक्ट को लेकर एप्को, पीआईयू तथा नगर पालिका के अधिकारी को साइट देखकर आगे की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
२९ करोड़ में बनेंगे घाट तो ट्रीटमेंट प्लांट भी लगेगा
क्लीन गंगा प्रोजेक्ट के तहत मिली मंजूरी में शिवना नदी को नालों के मिलते गंदे पानी की समस्या से दूर किया जाएगा। इस राशि में नए घाट बनेंगे तो घाटों पर रैलिंग से लेकर इनका विकास होगा। वहीं किनारों पर पौधरोपण होगा। ट्रीटमेंट प्लांट लगेंगे जिससे गंदे पानी को ट्रीट कर फिर नदी में छोड़ा जाएगा। पंपिंग स्टेशन भी लगेंगे। इसके अलावा नालों को नदी में मिलने से रोका जाएगा। इसके अलावा भी कई प्रकार के काम होंगे। इसमें हर एक काम के लिए राशि तय है। प्रोजेक्ट के अनुसार सभी कामों पर २९ करोड़ की राशि खर्च होगी।
Published on:
23 Jul 2022 11:08 am
बड़ी खबरें
View Allमंदसौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
