तीनो वार्ड पर कांग्रेस की जीत- सुनिता, गोपाल व निलेश हुए विजयी - गरोठ और शामगढ़ नगर परिषद के तीन वार्डो में हुए उपचुनाव के आए परिणाम
गरोठ.
गरोठ और शामगढ़ नगर परिषद के तीन वार्डो में हुए उपचुनाव का परिणाम बुधवार को आया। जिसमें गरोठ के वार्ड क्रमांक 13 और शामगढ़ के वार्ड क्रमांक 4 व 9 में तीनो जगह कांग्रेस के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की। सुबह 9 बजे मतगणना के बाद परिणाम आते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं के चेहरे खिल उठे। वहीं भाजपा खेमे में उदासी छा गई।
परिणाम के बाद गरोठ और शामगढ़ दोनों जगहों पर ढोल-ढमाकों के साथ विजयी जुलूस निकाला गया और आतिशबाजी कर जीत की बधाई दी गई। जुलूस में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता नजर आए।
गरोठ वार्ड 13 में कांग्रेस की संगीता चंदेल, शामगढ़ वार्ड ४ से कांग्रेस के गोपाल पटेल तथा शामगढ़ वार्ड ९ से कांग्रेस के निलेश संघवी विजेता रहे। उल्लेखनीय है कि शामगढ़ व गरोठ में उपचुनाव के लिए मतदान ११ अगस्त को हुआ था। मतगणना गरोठ के अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय एवं शामगढ़ में तहसील कार्यालय में हुई।
--------------
देखिए, किसको मिले कितने वोट -
गरोठ वार्ड 13 पार्षद उपचुनाव
कांग्रेस से उम्मीदवार - संगीता ललित चंदेल
भाजपा से उम्मीदवार - विनोद ग्वाला
कुल वोट गिरे- 630
कांग्रेस प्रत्याशी संगीता को मिले - 403
भाजपा प्रत्याशी विनोद को मिले - 214
नोटा- 13
------------
शामगढ़ वार्ड 04 पार्षद उपचुनाव
कांग्रेस से उम्मीदवार - गोपाल पटेल
भाजपा से उम्मीदवार - नवीन नंदवानी
कुल वोट गिरे- १६०७
कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल को मिले - 1107
भाजपा प्रत्याशी नवीन को मिले - 484
नोटा - 16
------------
शामगढ़ वार्ड 09 पार्षद उपचुनाव
कांग्रेस से उम्मीदवार - निलेश संघवी
भाजपा से उम्मीदवार - नीलकमल मेहता
निर्दलीय उम्मीदवार- कमलेश बाबू
कुल वोट गिरे- 853
कांग्रेस प्रत्याशी निलेश को मिले - 548
भाजपा प्रत्याशी नीलकमल को मिले - 235
निर्दलीय उम्मीदवार कमलेश को मिले - ०67
नोटा- 03
--------------
गरोठ.
गरोठ और शामगढ़ नगर परिषद के तीन वार्डो में हुए उपचुनाव का परिणाम बुधवार को आया। जिसमें गरोठ के वार्ड क्रमांक 13 और शामगढ़ के वार्ड क्रमांक 4 व 9 में तीनो जगह कांग्रेस के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की। सुबह 9 बजे मतगणना के बाद परिणाम आते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं के चेहरे खिल उठे। वहीं भाजपा खेमे में उदासी छा गई।
परिणाम के बाद गरोठ और शामगढ़ दोनों जगहों पर ढोल-ढमाकों के साथ विजयी जुलूस निकाला गया और आतिशबाजी कर जीत की बधाई दी गई। जुलूस में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता नजर आए।
गरोठ वार्ड 13 में कांग्रेस की संगीता चंदेल, शामगढ़ वार्ड ४ से कांग्रेस के गोपाल पटेल तथा शामगढ़ वार्ड ९ से कांग्रेस के निलेश संघवी विजेता रहे। उल्लेखनीय है कि शामगढ़ व गरोठ में उपचुनाव के लिए मतदान ११ अगस्त को हुआ था। मतगणना गरोठ के अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय एवं शामगढ़ में तहसील कार्यालय में हुई।
--------------
देखिए, किसको मिले कितने वोट -
गरोठ वार्ड 13 पार्षद उपचुनाव
कांग्रेस से उम्मीदवार - संगीता ललित चंदेल
भाजपा से उम्मीदवार - विनोद ग्वाला
कुल वोट गिरे- 630
कांग्रेस प्रत्याशी संगीता को मिले - 403
भाजपा प्रत्याशी विनोद को मिले - 214
नोटा- 13
------------
शामगढ़ वार्ड 04 पार्षद उपचुनाव
कांग्रेस से उम्मीदवार - गोपाल पटेल
भाजपा से उम्मीदवार - नवीन नंदवानी
कुल वोट गिरे- १६०७
कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल को मिले - 1107
भाजपा प्रत्याशी नवीन को मिले - 484
नोटा - 16
------------
शामगढ़ वार्ड 09 पार्षद उपचुनाव
कांग्रेस से उम्मीदवार - निलेश संघवी
भाजपा से उम्मीदवार - नीलकमल मेहता
निर्दलीय उम्मीदवार- कमलेश बाबू
कुल वोट गिरे- 853
कांग्रेस प्रत्याशी निलेश को मिले - 548
भाजपा प्रत्याशी नीलकमल को मिले - 235
निर्दलीय उम्मीदवार कमलेश को मिले - ०67
नोटा- 03
--------------