मंदसौर

एमपी में शुरु हुआ दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे, इन 3 जिलों से गुजर रहा

Delhi-Mumbai Expressway: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे मध्यप्रदेश के झाबुआ, मंदसौर और रतलाम जिलों से होकर गुजर रहा है।

less than 1 minute read
Jan 28, 2025

Delhi-Mumbai Expressway: मध्यप्रदेश के कई जिलों गुजर रहे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर सफर की शुरुआत हो चुकी है। इसके बीच में कई रेस्ट हाउस, फूड कोर्ट और फ्यूल स्टेशन भी शुरु हो गई है। ये एक्सप्रेस-वे झाबुआ, मंदसौर और रतलाम जिलों से होकर गुजर रहा है।

मध्य प्रदेश में स्टेट हाईवे 39 पर इंटरचेंज बनाया गया है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का एमपी सेक्शन चालू है। एमपी के जिस सेक्शन पर ट्रैफिक चालू हो गया है, वहां पर टोल की वसूली भी शुरू हो चुकी है। एमपी में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पैकेज 16 से होता है। जो कि 25 किलोमीटर लंबा है। ये वाला पैकेज राजस्थान तक जाता है। इसमें इंटरचेंज और रेस्ट एंड सर्विस एरिया बनाया गया है। गरोठ के पास पैकेज 18 में इंटरचेंज बनाया जा रहा है। जिससे 130 किलोमीटर लंबी सड़क से जुड़ सकते हैं।

ऐसे ही राजस्थान के कई हिस्सों पर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर सफर शुरु हो चुका है। निमथपुर इंटरचेंज से चेचट तक ट्रैफिक शुरू कर दिया गया है। ऐसे में अब कोटा के पास चेचट से झाबुआ के थांदला तक एक्सप्रेस-वे पर 269 किलोमीटर का रूट चालू कर दिया गया है।

झाबुआ से दिल्ली तक की पूरी यात्रा एक्सप्रेसवे पर नहीं की जा सकती। इसके लिए झाबुआ से दिल्ली की यात्रा के बीच यात्रियों को मोदक में एक्सप्रेसवे से बाहर निकलना होगा। फिर उज्जैन-कोटा टोंक लालसोट (पुराना मार्ग) का जाना होगा।


इन इलाकों से गुजरेगा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे गुजरात से मध्यप्रदेश के मेघनगर से लगी अनास नदी के पास प्रदेश में एंट्री करेगा। जो कि थांदला, सैलाना, खेजड़िया, शामगढ़, गरोठ होते हुए राजस्थान में प्रवेश करेगा। इस एक्सप्रेस-वे को प्रदेश की सड़कों से 8 इंटर सेक्शन के माध्यम से जोड़ा गया है।

Updated on:
28 Jan 2025 07:06 pm
Published on:
28 Jan 2025 07:04 pm
Also Read
View All

अगली खबर