18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंदसौर

डोडाचूरा तस्करी करने वाले आरोपी को हुआ 10 वर्ष का सश्रम कारावास

1 लाख रुपए अर्थदण्ड से दण्डित किया।

Google source verification


मंदसौर
विशेष न्यायधीश एनडीपीएस एक्ट मंदसौर द्वारा आरोपी सुमित कुमार उर्फ सतीश पिता जोगेन्द्रपाल 25 साल निवासी नफरी कालोनी नवा शहर जिला एसबीएस पंजाब को डोडाचूरा तस्करी करने का दोषी पाते हुए 10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1 लाख रुपए अर्थदण्ड से दण्डित किया।
अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी दीपक जमरा ने बताया कि २३ दिसबंर 2018 को पिपलियामंडी पुलिस ने मीनाक्षी ढाबे व ब्रिज के बीच व पिपलियामंडी हाईवे ब्रिज के वहां नाकाबंंदी कर मिनी ट्रक को रोककर उसमें बैठै व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर उन्होंने अपने नाम सतीश उर्फ सुमित कुमार पिता जोगेन्द्रपाल तथा दूसरे ने अपना नाम निशानसिंह पिता भुटटा सिंह लुधियाना पंजाब का रहने वाला बताया। दोनों आरोपियों ने मिनी ट्रक में पशुु आहार के 300 कट्टों के नीचे तीन काले रंग के कटटो में 78 किलोग्राम डोडाचूरा भरा होना पाया गया था। पुलिस ने मामला दर्ज किया और संपूर्ण कार्रवाई कर चालान न्यायालय में पेश किया।

००००

बाईक अडऩे की बात को लेकर स्कूली छात्रों के साथ गंभीर मारपीट
6 युवकों के विरुद्ध अनेक धाराओं में प्रकरण दर्ज
भानपुरा । मामूली बात को लेकर 12वीं की परीक्षा देने गांव से आए विद्यार्थियों के साथ गंभीर रूप से मारपीट करने वाले 6 युवकों के खिलाफ भानपुरा पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया। पुलिस थाना भानपुरा से प्राप्त जानकारी अनुसार विद्यार्थियों के साथ गंभीर रूप से मारपीट करने वाले 6 युवकों को मिनी गोवा जाकर गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया। घटना बुधवार 15 मार्च की है कक्षा 12वीं की परीक्षा देने आए ग्राम धनकपुरा एवं केसौदा के कुछ छात्रों के साथ बाइक आमने सामने से अडऩे की बात को लेकर भानपुरा निवासी आदिल पिता बशीर, अन्नू खां पिता कालू, असलम पिता शब्बीर, शहनवाज पिता जाफर, असीम पिता शब्बीरए एवं हेमंत पिता विनोद सेन द्वारा गंभीर रूप से मार पीट पर कर घायल कर देने पर पुलिस थाना भानपुरा के पुलिस बल ने मारपीट करने वाले युवकों को गिरफ्तार किया एवं उपरोक्त सभी के विरुद्ध फरियादी पवन पिता इंद्रमल मीणा निवासी धनकपुरा की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज किया है। मामला पुराने बस स्टैंड का है एवं मारपीट करने वाले युवकों द्वारा परीक्षा देकर आ रहे पवन मीणा एवं साथी केसौदा निवासी पवन मेघवाल, आनंद रमेशचंद लोटखेड़ी आदि के साथ दो मर्तबा नवल सागर होटल में एवं लोटखेड़ी रोड़ बजरंगबली चौराहे पर मारपीट की गई थी।
०००००००००००