
डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि
- पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस का आयोजन
मंदसौर.
डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर डॉ. आंबेडकर प्रतिमा स्थल पर कांग्रेस ने आयोजन किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रातडिया ने कहा कि डॉ आंबेडकर ने भेदभाव रहित समता समाज के निर्माण में योगदान किया। उन्होंने अपनी प्रखर बुद्धि व प्रतिभा द्वारा यह प्रमाणित किया कि मनुष्य व मनुष्य के बिच किसी भी प्रकार का भेदभाव अन्यायपूर्ण है। समानता, स्वतंत्रता व अभिव्यक्ति का अधिकार प्रत्येक मनुष्य के लिए आवश्यक है। रातडिया ने कहा कि भारत सामाजिक न्याय में अग्रणी है किन्तु अभी भी जहां कहीं भेदभाव शेष है उसका प्रतिकार प्रत्येक कांग्रेसजन का कर्तव्य है। डॉ आंबेडकर के प्रति यहीं सच्ची श्रद्धांजली होगी। इस अवसर पर पूर्व विधायक नव कृष्ण पाटिल, मुकेश काला, महेंद्रसिंह गुर्जर, मोहम्मद हनीफ शेख, संदीप सलोद, तरुण खिची, फकीरचंद गुर्जर ने डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित की। पार्षद हाजी रशीद, अंबालाल हिंगोरिया, रमेश ब्रिजवानी, सकेलन करार, दशरथ सिंह राठोर, असलम पहलवान, हुकुमचंद सुलिया, गोपाल बंजारा, फिरोज खान सहित कई लोग उपस्थित थे। रद्धांजली होगी। इस अवसर पर पूर्व विधायक नव कृष्ण पाटिल, मुकेश काला, महेंद्रसिंह गुर्जर, मोहम्मद हनीफ शेख, संदीप सलोद, तरुण खिची, फकीरचंद गुर्जर ने डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित की। पार्षद हाजी रशीद, अंबालाल हिंगोरिया, रमेश ब्रिजवानी, सकेलन करार, दशरथ सिंह राठोर, असलम पहलवान, हुकुमचंद सुलिया, गोपाल बंजारा, फिरोज खान सहित कई लोग उपस्थित थे।
----------------------------
रातडिया ने कहा कि भारत सामाजिक न्याय में अग्रणी है किन्तु अभी भी जहां कहीं भेदभाव शेष है उसका प्रतिकार प्रत्येक कांग्रेसजन का कर्तव्य है। डॉ आंबेडकर के प्रति यहीं सच्ची श्रद्धांजली होगी। इस अवसर पर पूर्व विधायक नव कृष्ण पाटिल, मुकेश काला, महेंद्रसिंह गुर्जर, मोहम्मद हनीफ शेख, संदीप सलोद, तरुण खिची, फकीरचंद गुर्जर ने डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित की। पार्षद हाजी रशीद, अंबालाल हिंगोरिया, रमेश ब्रिजवानी, सकेलन करार, दशरथ सिंह राठोर, असलम पहलवान, हुकुमचंद सुलिया, गोपाल बंजारा, फिरोज खान सहित कई लोग उपस्थित थे।
Published on:
06 Dec 2017 07:57 pm
बड़ी खबरें
View Allमंदसौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
