18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विहिप नेता के हत्यारोपी दीपक तंवर सहित तस्करों के अवैध निर्माण को किया ध्वस्त

विहिप नेता के हत्यारोपी दीपक तंवर सहित तस्करों के अवैध निर्माण को किया ध्वस्त

2 min read
Google source verification
mandsaur news

mandsaur news

मंदसौर.
जिले में मंगलवार को माफिया, तस्करों और फरार आरोपियों के अवैध निर्माण को लेकर करीब आधा दर्जन थानों क्षेत्रों में पुलिस-प्रशासन ने कार्रवाई की है। जिला मुख्यालय पर विहिप नेता युवराज ङ्क्षसह की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी दीपक तंवर के कोर्ट रोड पर अवैध निर्माण को तोड़ा गया। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। सीएसपी नरेंद्र सौलंकी ने बताया कि फरार आरोपी दीपक तंवर ने अवैध निर्माण किया था। जिसकी नगर पालिका से विधिवत जानकारी लेकर कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि फरार आरोपी अनीश मेवाती के अवैध निर्माण पर आज कार्रवाई की जाएगी।
सीतामऊ में तस्करों के अवैध निर्माण को तोड़ा
सीतामऊ थानाप्रभारी अमित सोनी ने बताया कि तस्करों के अवैध निर्माण के खिलाफ कई जगह कार्रवाईयां की गई है। इसमें सुरजनी में तस्कर मोहसिन ने सरकारी जमीन पर बाड़ा बना लिया था। जिसको तोड़ा गया। एक अवैध घर को लेकर नोटिस दिया गया है। इसके अलावा बैलारी में मछली तस्कर अमजद के घर का सीमाकंन कर नोटिस दिया गया है। अन्य बैलारी गांव में दो तस्करों के अतिक्रमण को हटाया है। तस्कर रहिस हबीब उर रहमान के घर का सीमाकंन कर नोटिस दिया गया है। थानाप्रभारी सोनी ने बताया कि कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
तस्कर धन्ना पाटीदार और बाबू बिल्लौद के अवैध अतिक्रमण को हटाया
मल्हारगढ़ एसडीओपी दिलीप ङ्क्षसह बिलवाल नेे बताया कि माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई में तस्कर धनराज उर्फ धन्ना पाटीदार के गांव नावनखेड़ी में सरकारी जमीन पर कब्जा कर बाउंड्रीवाल बना ली थी। जिसको तोड़ा गया। सरकारी जगह पर लगाई ट्यूबवेल को भी ध्वस्त किया। इसके अलावा माफिया बाबू बिल्लौद की बिल्लौद में सरकारी जमीन पर क्रेशर संचालित हो रही थी। जबकि उसकी लीज तीन साल पहले ही खत्म हो गई थी। वहंा पर माफिया बाबू बिल्लौद का अतिक्रमण हटाया गया।
गुंडे रामनिवास सहित अन्य के अतिक्रमण किए ध्वस्त (एमएन-१८४०)
पिपलिया मंडी प्रतिनिधि के अनुसार माफियाओं के खिलाफ पुलिस की मुहिम मंगलवार को भी जारी रही। पुलिस व राजस्व अमले ने कई जगह अतिक्रमण हटाए व कई अतिक्रमण हटाने के लिए चिन्हित किए। पिपलिया टीआई भुवानसिंह गौरे ने बताया गांव नेनोरा में रासुका, जिला बदर आरोपी रामनिवास सूर्यवंशी के खेत के पास अतिक्रमण कर बना रखी टापरी को ध्वस्त किया। आरोपी के खिलाफ थाने पर 24 मामले दर्ज है। मल्हारगढ़ थाना प्रभारी दिलीप राजौरिया ने बताया मुरलीए चंगेरी क्षेत्र में 27 कच्चे व पक्के अतिक्रमणों को ध्वस्त किया। इसमें दुकानें व मकान शामिल है। नारायणगढ़ थाना प्रभारी आरएस बिलवाल ने बताया बूढ़ा व चिल्लौद पिपलिया में दो स्थानों पर अतिक्रमण हटाने के लिए चिन्हित किए। जिन्हें शीघ्र तोड़ा जाएगा। नाहरगढ़ टीआई शिवा निनामा ने बताया टे्रक्टर व जेसीबी भी जब्ती में ली।
शासकीय भवन पर कब्जा, जर्जर को गिराया(एमएन-१८१२-ध्वस्त किया जर्जर मकान)
सुवासरा में नए बस स्टेंड पर तुलावटी घर के नाम से जाना जाने वाला दो मंजिला जर्जर मकान को ध्वस्त किया गया। इस जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा था। हांलाकि सीएमओ रमेश चंद्र सतपुडा यह बताने में असमर्थ है कि इस पर कब्जा किसका था। और किसने किराए पर दे रखा था। इस दौरान तहसीलदार सुनिल डाबर, नायाब तहसीलदार नागेश पंवार, थानाप्रभारी समरथ सिनम सहित भारी पुलिस बल मौजूद था। थानाप्रभारी सिनम ने बताया कि शासकीय भवन जर्जर हो चुका था। कुछ लेागों द्वारा कब्जा करने की सूचना थी। इसको ध्वस्त किया गया। दलौदा प्रतिनिधि के अनुसार दलौदा थानाप्रभारी अमित ङ्क्षसह कुशवाह ने बताया कि फरार चल रहे आरोपी बिलाल के रिश्तेदार का सवेरा ढाबा है। इसका सीमाकंन किया गया है।