29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध टैक्सी स्टैंड, ना टैक्सी के परमिट और ना ही स्टैंड की जगह, फिर भी सालों से काबिज

अवैध टैक्सी स्टैंड, ना टैक्सी के परमिट और ना ही स्टैंड की जगह, फिर भी सालों से काबिज

2 min read
Google source verification
अवैध टैक्सी स्टैंड, ना टैक्सी के परमिट और ना ही स्टैंड की जगह, फिर भी सालों से काबिज

अवैध टैक्सी स्टैंड, ना टैक्सी के परमिट और ना ही स्टैंड की जगह, फिर भी सालों से काबिज

मंदसौर.
नेशनल हॉकी खिलाड़ी सागू डावर सहित स्टेडियम परिसर में स्थित अन्य झोपडिय़ों को हटाने के लिए नोटिस जारी किए और आखिरकार इन झोपडिय़ों को प्रशासन ने हटा दिया। अब यह लोग परेशान हो रहे है। लेकिन स्टेडियम की इस जमीन पर अतिक्रमण की बात कहकर प्रशासन इन टैक्सियों को नहीं हटवा पाया है। आलम यह है कि शहर के बीच अवैध रुप से टैक्सी स्टैंड बन गया है। सालों से यह चल रहा है लेकिन प्रशासन का इस पर ध्यान नहीं है। यहां पर बिना टैक्सी परमिट और बिना पार्किंग स्थल के अलावा बिना टैक्सी स्टैंड के यह वाहन सालों से काबिज है।


झोपडिय़ों को हटाया वाहनों पर मेहरबानी
स्टेडियम परिसर की जमीन पर अतिक्रमण का हवाला देकर झोपडिय़ों को हटाया गया है। लंबे समय से चले नोटिस के खेल के बााद आखिरकार इन्हें हटाया गया लेकिन यहां सालों से अवैध रुप से टैक्सियों के साथ ही अन्य वाहन भी खड़े है। लेकिन कोई हटवा नहीं पा रहा है। अघोषित रुप से वाहन चालको ने स्टेडियम की इस जमीन को टैक्सी स्टैंड बना दिया और यहीं से वाहन आ-जा रहे है लेकिन इन पर कार्रवाई करते हुए इन्हें हटाना तो दूर यहां आकर इन्हें कोई टोक भी नहीं रहा है। टैक्सी अपना स्टैंड मानकर यहां वाहन चला रहे है और लाभ कमा रहे है।


परमिट भी नहीं और बना रखा है टैक्सी स्टैंड
स्टेडियम की जिस जमीन पर झोपडिय़ों को एक साल पहले हटवा दिया उसी स्टेडियम की जमीन पर ज्यादा संख्या में अवैध रुप से वाहन टैक्सी स्टैंड के रुप में सालों से जमें हुए है। यहां खड़े रहने वाले वाहनों के पास टैक्सी के परमिट भी नहीं है और यह टैक्सी के लिए स्टैंड भी नहीं है। इसलिए अवैध रुप से यह वाहन टैक्सी के रुप में यहां खड़े है। लेकिन रसूख के दम पर स्टेडियम की जमीन पर अवैध रुप से काबिज इन वाहनों को हटाने की कार्रवाई सालों में कोई नहीं कर पाया है।


शिक्षा विभाग का भी दोहरा रवैया
स्टेडियम की यह जमीन शिक्षा विभाग के पास है, लेकिन इसमें विभाग का भी दोहरा रवैया है। झोपडिय़ों को हटाने के लिए अतिक्रमण की बात कहते हुए शिकायत के आधार पर शिक्षा विभाग ने प्रशासन को अतिक्रमण हटाने के लिए लिखा लेकिन विभाग की जमीन पर सालों से अवैध टैक्सी स्टैंड बनाते हुए जमें वाहनों को विभाग ने भी हटवाने के लिए पहल नहीं की है।

Story Loader