मंदसौर.
कोतवाली पुलिस ने बड़ी मात्रा में गुजरात जा रही अवैध अंग्रेजी शराब को जप्त किया है। पुलिस ने तस्कर से ४३० अंगे्रजी शराब की पेटी जप्त की है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
थानाप्रभारी अमित सोनी ने बताया कि नाका नंबर 10 से होकर अवैध शराब के परिवहन की सूचना मुखबिर द्वारा मिलने पर उपनिरीक्षक मनोज गर्ग व उनकी टीम ने एक कंटेनर ट्रक को घेराबंदी कर रोका । चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम मोहनलाल पिता सुखराम पाड़लिया उम्र 40 साल निवासी ग्राम जोगाऊ थाना झाबे तहसील भीनमाला जालोर राजस्थान बताया गया। कंटेनर की तलाशी लेते कंटेनर ट्रक में भरे खाखी रंग के कुल 430 कार्टुन भरे हुए मिले। जिसमें ४३० अवैध शराब पेटी जप्त की।