12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अधूरी तैयारियां, झील महोत्सव में पहले दिन ही अव्यवस्थाएं, शुभारंभ के लिए २ घंटे तक धूप में तपते रहे विद्यार्थी

खाली रही कुर्सियां, शुभारंभ के लिए पंडित करते रहे अतिथियों का इंतजार

2 min read
Google source verification
patrika

गांधीसागर में आयोजित झील महोत्सव

मंदसौर । जिले के पर्यटन स्थल गांधीसागर में आयोजित झील महोत्सव में पहले दिन ही अव्यवस्थाएं हावी रही। शुभारंभ अवसर पर न तो पर्यटक पहुंचे और नहीं क्षेत्रवासी। औपचारिक शुभारंभ में भीड़ जुटाने के लिए क्षेत्र के १-२ स्कूलों के विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया था। शुभारंभ दोपहर करीब १२ बजे होना था जो कि करीब २.३० घंटे देरी से प्रारंभ हुआ। शुभारंभ करने पहुंचे पंडित को भी अतिथियों का इंतजार करना पड़ा। वहीं विद्यार्थी भी धूप में तपते रहे। यहां लगाई गई कुर्सियां भी खाली रही।
सफाई व्यवस्था पर ध्यान देने के दिए निर्देश
दोपहर 12 बजे औपचारिक झील महोत्सव का शुभारंभ होना था लेकिन विधायक 2.30 बजे गांधीसागर पहुंचे। तब जाकर पूजा-अर्चना कर झील महोत्सव का शुभारंभ हुआ। पुलिस अधीक्षक मनोजसिंह ने यहां विद्यार्थियों से चर्चा की। एडवेंचर की जगह का कलेक्टर, विधायक और अन्य अधिकारियों ने मुआयना किया और इस संबंध में हंसा इवेंट कंपनी के मैनेजर को दिशा निर्देश दिए। बोट क्लब और कॉटेज की जगह को और ज्यादा सफाई करने के लिए एवं पानी छिड़काव के लिए कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने निर्देश दिए। हंसा इवेंट कंपनी के मैनेजर को प्रचार- प्रसार करने के निर्देश दिए। साथ ही कोटा रोड भानपुरा मंदसौर नीमच आदि छोटे-बड़े शहरों में होर्डिंग लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने इंवेट कंपनी के मैनेजर को सख्त लहजे में १९ फरवरी तक व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश दिए।
लोगो को नहीं भायी १ करोड ३० लाख की व्यवस्थाएं
गांधीसागर में झील महोत्सव के लिए प्रशासन ने मुंबईकी हंसा इंवेट कंपनी को १ करोड ३० लाख का टैंडर दिया गया। लेकिन सुविधाओं एवं गतिविधियों के नाम पर यहां कुछ विशेष व्यवस्था नहीं दिखी। आधी-अधूरी तैयारियों के बीच यहां पर्यटको को लुभाने जैसी कोई विशेष गतिविधि नहीं दिखी। अरुण गोस्वामी, अशोक व्यास, दीपक गुप्ता सहित कईलोगो का कहनाथा इतनी अधिक राशि खर्चकर यहां महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन महोत्सव शुभारंभ के बाद भी यहां आधी- अधूरी तैयारियां भी नजर नहीं आई। उल्लेखनीय हैकि महोत्सव का प्रमुख आकर्षण एडवेंचर एक्टिविटीज (रोमांचक गतिविधियां) होना है। इसमें एरियल (हवाई) एडवेंचर एक्टिविटीज में हॉट एअर बैलून, पैरामोटर्स, पैराग्लाइडिंग, वाल क्लाइम्बिंग, कमांडो नेट एवं रोप ड्रिल, फेस्टिवल कार्निवाल, क्राफ्ट बाजार, फूड बाजार, इवनिंग कू्रज, इवनिंग एन्टरटेन्मेंट जैसी गतिविधियां शामिल है।
नहीं आए पर्यटक, अधिकारियों ने ही किया इंजॉय
पहले दिन यहां पर्यटक नहीं पहुंचे। ऐसे में उपस्थित अधिकारियों ने ही पैराग्लाइडिंग, ऊंट की सैर सहित अन्य गतिविधियों को इंजॉय किया। जैसे ही शुभारंभ कार्यक्रम खत्म हुआ धूप से परेशान विद्यार्थियों ने यहां रुकने की बजाय अपने- अपने घरो की ओर रुख कर लिया। उन्होंने यहां खेलकूद गतिविधियों में भी भाग लेना मुनासिब नहीं समझा। जिले के पर्यटन स्थल गांधीसागर में 17 से 26 फरवरी तक आयोजित झील महोत्सव का औपचारिक शुभारंभ प्रदेश के पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सुरेन्द्र पटवा 19 फरवरी को दोपहर 12 बजे करेंगे। मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष तपन भौमिक कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।