
annual conference
मंदसौर । हम सभी के अपने-अपने उत्तरदायित्व होते है और उनका निर्वहन पूरी ईमानदारी से करना चाहिए। अपने कुछ दायित्व परिवार, समाज, शासन, गुरूजन के प्रति होते है जो आपसे अपेक्षा करते हैं कि आप एक अच्छा नागरिक बने और अच्छा कार्य करें। यह बात विधायक यशपाल ङ्क्षसह सिसौदिया ने कही। वे शासकीय कन्या महाविद्यालय के वार्षिक स्नेह सम्मेलन के समापन समारोह मेें बोल रहे थे। वहीं दूसरी ओर पीजी कॉलेज में भी खेल प्रतियोगिताएं हुई। जिसमें खो-खो, रस्साकस्सी, हाई जंप, लॉंग जंप सहित अन्य खेल हुए। जिसमें विद्यार्थियों ने भाग लिया। उन्होने कहा कि शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें । जिला सहकारी बैंक समिति अध्यक्ष मदनलाल राठौर ने कहा कि शिक्षा का कोई भी क्षेत्र चुनें उसमें उच्च शिखर को प्राप्त करें। अपने माता-पिता, गुरूजनों एवं बुजुर्गों के प्रति आदरभाव बनाए रखें। उन्होने छात्राओं को लक्ष्य निर्धारित कर कठिन परिश्रम एवं लक्ष्य के प्रति पूर्ण समर्पण से आगे बढने के लिए प्रेरित किया। अधिवक्ता प्रफुल्ल यजुर्वेदी ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढें । जिस तरह घोड़े को खुराक मिलती है और हिरण घास खाता है यदि दोनों में प्रतिस्पर्धा करवाई जाए तो हिरण ही जीतता हैं। उसी प्रकार विद्यार्थी अपने आपको प्रतिस्पर्धी से कभी कमजोर नहीं समझे और अपने लक्ष्य प्राप्ति की ओर निरंतर अग्रसर होते रहे।
इस अवसर पर सत्र 2016 -17 में प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाली छात्राअेां को प्रतीक स्वरूप स्मार्ट फोन का वितरण का शुभारम्भ विधायक यशपालसिंह सिसौदिया की उपस्थिति में किया गया। अतिथियों का स्वागत प्राचार्य डॉ.उमा गगरानी, डॉ पीएल पाटीदार, डॉ.आरके वर्मा तथा समस्त स्टॉफ एवं छात्रसंघ पदाधिकारियों तथा कक्षा प्रतिनिधियों द्वारा किया गया। महाविद्यालय में वर्षभर संपन्न सांस्कृतिक, साहित्यिक, बौद्धिक गतिविधियां एवं उच्च अंक प्राप्त छात्राओं तथा विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताअें की विजेता छात्राओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.आरके वर्मा छात्रसंघ प्रभारी ने किया तथा मेघा परमार अध्यक्ष द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
Published on:
22 Feb 2018 08:18 pm
बड़ी खबरें
View Allमंदसौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
