
social
मन्दसौर । श्री द्वारकाधीश मंदिर स्थल श्री पीपा क्षत्रिय समाज ट्रस्ट द्वारा द्वारकाधीश अनन्य भक्त संत शिरोमणि पीपाजी महाराज की 6 95वां जन्मोत्सव पीपा जयंति के रूप में मनाई गई। अपरान्ह 3.30 बजे पीपा की शोभायात्रा भारतमाता चौराहा से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों घण्टाघर, सदर बाजार, प्रतापगढ़ पुलिया होते हुए मंदिर स्थल पर पहुंची। शोभायात्रा का जगह-जगह विभिन्न संगठनों व युवा गु्रप के सदस्यों द्वारा पुष्पाहार व अल्पाहार से स्वागत किया गया। प्रात: संत श्री पीपाजी महाराज का अभिषेक व ध्वजा का पूजन अर्चन कर द्वारकाधीश, पशुपतिनाथ व तापेश्वर महादेव मंदिर शिखर पर ध्वजा चढ़ाई गई। इस अवसर पर सांसद सुधीर गुप्ता, नपाध्यक्ष प्रहलाद बंधवार, प्लाटून कमाण्डर होमगार्ड पुष्पादेवी पंवार, कृष्णगोपाल सौलंकी, प्रेमकैलाश सौलंकी, अम्बालाल देवड़ा, रामेश्वर मकवाना, मांगीलाल मकवाना, राजेश नामदेव, गोविन्दसिंह रामपुरा, भगवतीलाल गेहलोद, राजेन्द्र चौहान मुम्बई उपस्थित थे। पीपाजी की आरती व द्वारकाधीश की आरती व पीपा प्रसादी के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। प्रेमकैलाश सौलंकी व परिवार की ओर से अतिथियों द्वारा प्रतिवर्षानुसार प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रशस्ती पत्र, शिल्ड व चांदी का सिक्का प्रदान किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष मदन कुमार गेहलोत, ओमप्रकाश पंवार, रमेशचन्द्र पंवार, गोपाल चावड़ा, जुगलकिशोर सौलंकी, ओमप्रकाश पालीवाल, रमेश पालीवाल, सुनिल पालीवाल, राजेन्द्र पंवार, युधिष्ठिर पंवार, ललित भाटी उपस्थित थे। संचालन बीएल कनेरिया ने किया। आभार मदन कुमार गेहलोद ने माना।
सेन समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 10 को साठखेड़ा में
सुवासरा.भगवान कालेश्वर की नगरी ग्राम साठखेड़ा में सेन समाज का मप्र व राजस्थान प्रांत का 10वां सामुहिक विवाह सम्मेलन आयोजित होगा। इसमें मप्र एवं राजस्थान के कई जोडे विवाह सुत्र में बंधेंगे। सामाजिक सुदृठता एवं फिजूल खर्ची एवं कुरीतियो से परे यह आयोजन 10 अप्रेल को आयोजित होगा। इस विवाह सम्मेलन में संत शंभुराम जी महाराज, केश शिल्पी बोर्डके अध्यक्ष नंदकिशोर वर्मा सहित कईलोग उपस्थित रहेंगे।
मल्हारगढ़.भगवान हनुमान जी के जन्मोत्सव के अवसर पर स्टेशन रोड मंशापूर्ण बालाजी हनुमान मंदिर पर विधि विधान से हवन पूजन हुआ। इसके बाद शोभायात्रा हनुमान जन्मोत्सव समिति के तत्वावधान में निकली। इसमें युवा जन केसरिया पताका लेकर व केसरिया साफा बांधकर श्वेत वस्त्र पहनकर वीर हनुमान के जयकार लगाते व ढोल की थाप पर थिरकते हुए चल रहे थे। यात्रा प्रमुख मार्गोसे होती हुईपुन: मंदिर पहुंची। यहां भंडारे का आयोजन हुआ।
Published on:
01 Apr 2018 09:52 pm
बड़ी खबरें
View Allमंदसौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
