16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांसद ने नपा अधिकारियों से कहा पानी की निकासी को नगर पालिका सुनिश्चित करें

सांसद ने नपा अधिकारियों से कहा पानी की निकासी को नगर पालिका सुनिश्चित करें

2 min read
Google source verification
mandsaur news

mandsaur news

मंदसौर.
्रसांसद सुधीर गुप्ता ने रेलवे व नगर पालिका के इंजीनियरों के साथ मिड इंडिया फाटक पर बनने वाले अंडरब्रिज का निरीक्षण किया और चर्चा की। रेलवे के वरिष्ठ मंडल इंजीनियर एसडी मीणा द्वारा सांसद सुधीर गुप्ता को बनने वाले अंडरब्रिज की जानकारी दी गई। इस दौरान सांसद गुप्ता ने कई गंभीर विषयों जैसे पानी की निकासी, लंबाई-चौड़ाई सहित अन्य विषयों को लेकर नगर पालिका इंजीनियर बीबी गुप्ता से और रेलवे के इंजीनियरों से चर्चा की।
सांसद गुप्ता ने गीताभवन अंडरब्रिज में पानी के भराव और उसकी निकासी को लेकर प्रश्न किया और कहा कि रेलवे का डिजाईन एक निश्चित अनुपात में होता है और वहां पर पानी के भराव को निकासी का कार्य नगर पालिका द्वारा करना होता है। चूंकि गीताभवन रेलवे फाटक पर पंपिंग होने के बाद भी पानी भर जाता है। इसलिए मिड इंडिया अंडरब्रिज पर पानी की निकासी को नगर पालिका सुनिश्चित करें। उन्होंने नपा के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अंडरब्रिज में किसी प्रकार की कोई नहीं रहे। अंडरब्रिज को लेकर वरिष्ठ मंडल इंजीनियर एसडी मीणा ने बताया कि करीब 7 करोड़ से अधिक की राशि में यह अंडरब्रिज बनकर तैयार होगा। करीब 170 मीटर का यह अंडरब्रिज होगा। इसकी हाईट 3.2 मीटर तो इसमें लगने वाले बॉक्स की चौड़ाई 5.5 मीटर होगी और कुल 11 मीटर चौड़ा अंडरब्रिज बनेगा। इस दौरान सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि यह संसदीय क्षेत्र में रेलवे का स्वर्णिम काल है। शहर में ही दो ओवर व एक अंडरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है। वहीं विद्युतीकरण और दोहरीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। इनके निर्माण से लाखों नागरिकों को सुविधा मिलेगी। वहीं तेजी से रेलवे स्टेशनों का भी विस्तारीकरण और सौंदर्यीकरण हो रहा है। इस दौरान रेलवे सांसद प्रतिनिधी राजदीप पोरवाल, पार्षद प्रतिनिधी आशीष गौड़, मंडल अध्यक्ष अरविंद सारस्वत, जीवन शर्मा, राजेश नामदेव सहित नपा व रेलवे के अधिकारी उपस्थित थे।