
द्वारपाल व गण संग सोमवार को भ्रमण पर निकलेंगे पालनहार
मंदसौर.
विश्वविख्यात भूतभावन भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव की श्रावण मास के अंतिम सोमवार 20 अगस्त को निकलने वाली शाही सवारी को लेकर शिव भक्तों में अपार उत्साह बना हुआ है। भगवान पशुपतिनाथ महादेव की शाही सवारी की पूर्व संध्या पर 19 अगस्त को शहर में वाहन रैली निकली। भगवान श्री पशुपतिनाथ की शाही सवारी में भगवान शिव के गण तथा दशपुर (मंदसौर) शहर के द्वारपाल चन्द्रपुरा स्थित ओखाबावजी (बटूक भैरव) भी सबसे आगे चलेंगे। वे सुसज्जित सवारी में नगर भ्रमण कर नगरवासियों के दु:ख दर्द दूर करेंगे। उल्लेखनीय है कि बटूक भैरवनाथ (ओखाबावजी) दशपुर नगरी के द्वारपाल है। बताया जाता है कि दर्शन तथा मंदिर परिसर में स्थित कुएं के जल के सेवन मात्र से कई असाध्य रोग दूर हो जाते है। सात देवों के रूप प्रतिष्ठित होकर ओखाबावजी सात प्रकार की बीमारियों को भी दूर करते हैं। नगर भ्रमण से पूर्व प्रात: 8.30 बजे पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में ओखाबावजी की अगवानी प्रात:कालीन आरती मण्डल के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा की जाएगी। इसके बाद संत बालुपुरीजी महाराज तितरोद मठ, महंत शंभुपुरीजी चामुण्डा माता मंदिर मल्हारगढ़, मंदसौर मंडल के महंत अर्जुनपुरीजी महाराज रूपावली की उपस्थिति में सवारी रवाना होगी।
शहर में निकली वाहन रैली
भगवान पशुपतिनाथ महादेव की शाही सवारी की पूर्व संध्या पर १९ अगस्त को शहर में वाहन रैली निकली। भोले शंभू भोलेनाथ, हर - हर महादेव, बोल बम - बोल बम, ओम नम: शिवाय, ओम नम: शिवाय का उच्चारण करते हुए शिव भक्त हाथों में केशरिया झण्डा थामे वाहनों पर निकले। वाहन रैली मंदिर प्रांगण से प्रात: 10 बजे डीजे के साथ कई वाहनों और ढोलों के साथ प्रारंभ हुई। जो खानपुरा, सदर बाजार, धानमंडी, बड़ा चौक, गणपति चौक, शुक्ला चौक, कालाखेत, दयामंदिर रोड़, गांधी चौराहा, बीपीएल चौराहा, सहकारी बाजार रोड़, बंटी चौराहा, संजय गांधी उद्यान रोड, महाराणा प्रताप बस स्टेंड, रामटेकरी, महावीर मार्ग, संजीत रोड़, गीताभवन रोड़, अभिनंदन नगर, रेल्वे स्टेशन, नाहटा चौराहा, कैलाश मार्ग, नेहरू बस स्टेण्ड, घंटाघर, सदर बाजार होते हुए पुन: मंदिर परिसर पहुंचकर वाहन रैली का समापन हुई।
Published on:
19 Aug 2018 04:06 pm
बड़ी खबरें
View Allमंदसौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
