
karni sena
मंदसौर.
पद्मावत फिल्म के रिलीज के विरोध में सोमवार को महू-नीमच हाईवे पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम किया। एमआईटी चौराहे पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर फिल्म को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस बीच बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा। यहां पुलिस ने कार्यकर्ताओं को समझाया, लेकिन वे नहीं माने।
इस दौरान पुलिस ने वाहनों का आवागमन रोक दिया, कई वाहनों का आवागमन दूसरे मार्ग से प्रारंभ किया गया। करीब एक घंटे तक कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। प्रशासन के आश्वासन के बाद कार्यकर्ता मार्ग से हटे और आवागमन सुचारु हो सका। करनी सेना के जिलाध्यक्ष रवींद्र ङ्क्षसह राणा ने यहां सभा को संबोधित किया। साथ ही चेतावनी दी कि यदि शहर के सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज होती है तो इसका जमकर विरोध किया जाएगा। फिल्म के विरोध में प्रदेश भर में करणी सेना द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है।
श्रीराम सेना ने भी किया था चक्काजाम
पद्मावत फिल्म के रिलीज होने के विरोध में विश्व श्रीराम सेना ने भी रविवार को शहर के गांधी चौराहे पर चक्काजाम किया। सेना के कार्यकर्ताओं ने करीब २० मिनट तक सडक़ पर बैठकर जमकर नारेबाजी की। बाद में राष्ट्रपति के नाम शहर थाना प्रभारी विनोदसिंह कुशवाह को दिया। ज्ञापन का वाचन करते हुए सेना जिलाध्यक्ष सुरेश राठौर ने कहा कि २५ दिसंबर को यह उक्त फिल्म पूरे देश में रिलीज होना तय हुआ है। जिसकी विश्व श्रीराम सेना भृत्सना करती है और ङ्क्षहदू धर्म को ठेस पहुंचाने वाली इस फिल्म का मंदसौर में प्रसारण कतईबर्दाश्त नहीं करेगी। पद्मावती फिल्म के रिलीज होने के विरोध में सभी टॉकिज संचालको को नोटिस दिया कि यदि मंदसौर में यह फिल्म लगती है तो उसकी जवाबदारी स्वयं टॉकिज मालिको की होगी। ज्ञापन में मंाग की गईकि भारतीय संस्कृति व महिला सम्मान को देखते हुए उक्त फिल्म को रिलीज होने से रोका जाएं। ज्ञापन देने वालो में कमल सिंह डोडिया, जिला सह संयोजक राकेश राव, शैलेंद्र, मुकेश पाटीदार, अनिल नाराणिया, भुपेश जैन, मुकेश मालवीय, हनि दायमा, अर्जुन पाटीदार, अविनाश आर्थर, कन्हैयालाल रलायता, लोकेश चौहान, विकास जाट, हितेश शर्मा, निक्की सावरिया, मधुर उपाधाय, मोहित बैरागी, निकिल चरेड उपस्थित थे।
-----------------------
Published on:
22 Jan 2018 01:32 pm
बड़ी खबरें
View Allमंदसौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
