
छोटी सी गाडी लुढक़ती जाए जी में बैठा संझा बाई...
मंदसौर.
प्राचीन परंपरा अनुसार ग्राम लिम्बावास सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में दीवारो पर गोबर से संझा बनाने का दौर सोमवार से शुरु हुआ। संझा तू थारे घर जा की थारी बई मारेगा, छोटी सी गाडी लुढक़ती जाए जी में बैठा संझा बाई, संझा बाई को मायरे लुगडो, संजा माता जिम ले... जैसे कई लोकगीत बालिकाओं द्वारा गाए जाने लगे है। उल्लेखनीय है कि अनंत चर्तुदशी के दूसरे दिन से 16 दिवसीय संझा पर्व शुरू हो गया है। इसके अंतर्गत प्रतिदिन शाम को बालिकाएं घरो की दीवारों पर गोबर से संजा बनाती है औ पूजा अर्चना करती है। उसके बाद में सभी बालिकाएं एकत्रित होकर एक दूसरे के घर घर जाकर लोकगीत गाती है। ऐसा माना जाता है कि बालिकाओं को सुयोग्य वर मिले इसके लिए इस त्योहार को मनाया जाता है। इसमे पहले दिन पाटला, दूसरे दिन बिजोरा, तीसरे दिन चांद और सूरज, चौथे दिन चौपड़, पांचवे दिन कुंवारे, छटे दिन साथिया, आठवे दिन बांदरवाल, नौवे दिन डोकरी, दसवे दिन छोटी संजा, 11वें दिन बडी़ संझा इसमें बैलगाडी़, बंदर, जाडी जसौदा, पतली पेमा बनाए जाते है। बड़ी संझा की पूजा पांच दिन तक की जाती है। इसके बाद नवरात्रि के प्रथम दिन संझा को नदी में विसर्जित किया जाएगा।
--------------------------------
चौका आरती में शामिल हुए कई राज्यों के धर्मालुजन
जिले के ग्राम धुधंडका में स्थित कबीर मन्दिर में मंगलवार को बड़ी संख्या में धर्मालुजन पहुंचे। यहां करीब ५ प्रांतो गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश के धर्मालुजनों ने चौका आरती में भाग लिया। यहां मेले का आयोजन भी हुआ। मेले में दूर- दूर से आए व्यवसायियों ने खाने-पीने सहित बच्चों के मनोरंजन साधन व घरेलू सामग्री संबंधी अनेक दुकानें भी लगाई। उल्लेखनीय है कि भादो माह की पूर्णिमा जिसे पाटला पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है, प्रतिवर्ष इसी दिन यहां चौका आरती का आयोजन होता है। इससे पहले ग्राम के प्रमुख मार्गो से जुलूस निकाला गया। इसमें बग्गी में महंत विश्रामदास मंदिर सवार थे। जो प्रमुख मार्गो से होते हुए मंदिर पहुंचे। यहां भाजपा नेता निहालचंद मालवीय, सरपंच शबनम बी पति रईस खान ने महंत की पूजा-अर्चना की। इसके बाद महंत गादी पर विराजित हुए। बाद में बारी- बारी से धर्मालुजनों ने आरती व गुरु पूजन किया। इस अवसर पर गादी पर उत्तराधिकारी महंत ओंगदास भी विराजित थे। बड़ी संख्या में धर्मालुजनों की संख्या को देखते हुए सुबह से ही पुलिस व प्रशासन द्वारा आवश्यक व्यवस्था की गई थी।
--------------------------
Published on:
26 Sept 2018 12:53 pm
बड़ी खबरें
View Allमंदसौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
