
चुनाव के बाद नहीं दिया फायदा, इसीलिए करना पड़ा मुझे अपराध
मंदसौर.
नगर पालिका अध्यक्ष की हत्या के मामले मेंं रिमांड पर चल रहे आरोपी मनीष बैरागी से सीएसपी और पुलिस अधीक्षक तुषारकांत विद्यार्थी ने रविवार को पूछताछ की। पूछताछ में पुलिस अधिकारियों को मनीष ने वहीं पुुरानी बात कही कि २५ हजार रूपए और चुनाव के बाद फायदा नहीं मिलने के कारण उसने नगर पालिका अध्यक्ष बंधवार की हत्या की। पुलिस ने रविवार को पिस्टल देने वाले आरोपी अजय जाट को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे २३ जनवरी तक पुलिस रिमांड पर सौंपा है।
मुझे नहीं लिया सीरियस
पुलिस की पूछताछ में आरोपी मनीष ने बताया कि मैंने दादा (नपाध्यक्ष प्रहलाद बंधवार) के आसपास वाले जितने भी लोग है। उनको कहा था कि उपचुनाव करवा दूंगा। लेकिन किसी ने मुझे सीरियस ही नहीं लिया। पुलिस ने उन सभी लोगों के नाम लिए है। जिनसे मनीष ने कहा था। पुलिस उनसे पूछताछ करेगी और बयान भी लेगी। पुलिस ने कई ङ्क्षबदूओं पर पूछताछ की लेकिन आरोपी ने वही पुराना कारण बताया।
जहां किया था ट्रायल वहां से मिला खोका
आरोपी मनीष ने गांधीनगर में पुलिया के पास जहां पर पिस्टल का ट्रायल फायर कर लिया था। वहां पर पुलिस रविवार को पहुंची और उस स्थान को देखा। वहां से पुलिस को खाली खोका मिला है। जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है। सीएसपी राकेश मोहन शुक्ला ने बताया कि रविवार को चार लोगों के बयान लिए गए है। इसमें उस बस चालक एवं कंडक्टर के बयान लिए गए है। जिसमें यह सीतामऊ तक बैठकर गया था। आरोपी मनीष को गरोठ से सोनू ने भवानीमंडी तक छोड़ा है। सोनू को भीलवाड़ा जाने के लिए आरोपी ने कहा था। उसके बाद उसे कार से भवानी मंडी तक छोड़ा गया। सोनू से भी पूछताछ की गई है। उन्होंने कहा कि अजय से पिस्टल को लेकर पूछताछ की जा रही है।
सीबीआई जांच के लिए विधायक ने सीएम को लिखी चि_ी
इधर इस पूरे मामले को लेकर विधायक यशपालसिंह सिसौदिया ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को चि_ी लिखकर मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग की है। पत्र में उन्होंने नपाध्यक्ष की हत्या जैसे जघन्य अपराध की केंद्र सरकार को सीबीआई जांच की अनुशंसा करने की मांग की है। बंधवार की हत्या की उच्चस्तरीय जांच की मांग पूर्व सीएम शिवराजसिंह ने भी की तो समाज व कई संगठन भी सीबीआई जांच की मांग कर चुके है।
Published on:
21 Jan 2019 01:30 pm
बड़ी खबरें
View Allमंदसौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
