अब कंट्रोल में लंपी वायरस तो शर्तो के साथ पशु हाट की दी अनुमति
मंदसौर.
जिले में लंपी वायरस की स्थिति अब नियंत्रण में है। गोवंशों में जिले में तेजी से फैला यह संक्रमण अब कंट्रोल में आया तो प्रशासन ने ११ सितंबर से बंद पशु हाट को फिर से शर्तों के आधार पर शुरु करने की अनुमति जारी कर दी। ऐसे में अब एक माह बाद धुधडक़ा में पशु हाट शुरु होगा। लंपी वायरस के फैलाव के चलते पशु हाट बाजारों को प्रतिबंधित किया गया था। शनिवार को यह प्रतिबंध हटाने के आदेश जारी हुए है। इसमें भैंस वंशीय पशुओं का क्रय विक्रय हो सकेगा। गायों का व्यापार नहीं होगा। इसके साथ ही पशु हाट बाजार में जिले के बाहर और अन्य राज्यों से लाए जाने वाले पशुओं का क्रय विक्रय और परिवहन पर प्रतिबंध रहेगा।
पशु हाट बाजार में आने वाले सभी भैंस वंशीय पशुओं और इनके उपयोग में आएं वाले सभी वाहनों के बाजार में प्रवेश के पूर्व सेनेटाईज करने की जवाबदारी भी ग्राम पंचायत की रहेगी। किसी भैंस वंशीय पशु की मौत होने पर पशु को आबादी क्षेत्र और जल स्त्रोत से दूर गहरे गड्डे में गाडऩे की संपूर्ण जवाबदारी ग्राम पंचायत की रहेगी। पशु हाट बाजार में भैंस वंशीय पशु के बीमार होने पर उसे हाट बाजार से दूरस्थ स्थान पर रखकर उपचार कराने की व्यवस्था विक्रेता एवं ग्राम पंचायत की रहेगी। बाजार के समाप्त होने पर समस्त पशु हाट क्षेत्र को सेनेटाईजेशन करना होगा। यदि जिले में भैंस वंशीय पशु में लंपी स्किन डिजीज के लक्षण दिखते हैं तो पशु हाट बाजार धुंधडक़ा को बंद कर दिया जाएगा।