18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दरिंदगी के विरोध में सडक़ों पर उतरा मंदसौर

दरिंदगी के विरोध में सडक़ों पर उतरा मंदसौर

2 min read
Google source verification
patrika

दरिंदगी के विरोध में सडक़ों पर उतरा मंदसौर


मंदसौर.
7 साल की बालिका के साथ हुई दरिंगदी के विरोध में गुरुवार को पूरा मंदसौर सडक़ों पर उतर आया। हर किसी की आंखों में दरिंदगी के खिलाफ गुस्सा और मुंह पर फांसी की मांग थी। सुबह फूलों की नीलामी से लेकर शहर के बाजार पूरी तरह बंद रहे। इतना ही नहीं मंदसौर सहित पिपलियामंडी व जावरा सहित आसपास के अन्य जगहों पर माली समाज सहित अन्य लोगों ने सडक़ों पर उतरकर विरोध जताया। हर किसी की एक ही मांग थी की दरिंदे को फांसी दो और बेटियों की सुरक्षा पुख्ता करों। पुलिस ने आरोपी को रात में ही पकड़ लिया था, लेकिन जनआक्रोश अब तक कम नहीं हुआ।


रातभर पहरा देते रही पुलिस
गुरुवार की सुबह होते ही मासूम के साथ हुई ज्यादती की घटना का आक्रोश सडक़ों पर फूट पड़ा। घटना के बाद लोगों में गुस्सा बढ़ता देख पुलिस ने रात को ही अन्य जिलों से शहर में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी थी। रात को लोगों ने बसों व होटल में पहुंचकर तोडफ़ोड़ की। इस घटना के बाद रात को ही शहर में पुलिस फोर्स तैनात किया गया। आलम तो यह था कि खुद एसपी मनोजकुमारसिंह, एएसपी, सीएसपी सहित कई थानों के टीआई व अन्य पुलिसकर्मी पूरी रात पेट्रोलिग करते रहे और हर चौराहें पर सुरक्षा इंतजाम पर नजर रखी, लेकिन खाकी के सख्त पहरें के बीच भी गुरुवार को घटना के विरोध में पूरा शहर एकजुट होकर सडक़ों पर जमा हो गया और बाजार बंद करवाया।

स्कूल अपहरण कर जंगल में की थी हेवानियत
निजी स्कूल परिसर से मंगलवार को आरेपी ने मिठाई का लालच देकर कक्षा ३ की छात्रा का अपहरण किया था। यहां से वह लक्ष्मण दरवाजे के पास जंगल में करीब100-150 मीटर अंदर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म करते हुए हेवानियत की। इतना ही नहीं उसकी हत्या के इरादें से उस पर चाकू से वार किए और मृत समझकर कांटों में फेंककर वह भाग गया था। मंगलवार को लापता हुई बालिका बुधवार को दोपहर में मिली थी, जिसे इंदौर उपचार के लिए भेजा गया। जहां उसकी हालम में सुधार तो बताया जा रहा है, लेकिन स्थिति गंभीर बनी हुई है।