
हाथों पर मेहंदी से लिखा- वोट डालने जाना है...
मंदसौर । शहर के धनगर मोहल्ले में करवा चौथ के पर्व पर महिलाओं द्वारा मतदाता जागरूकता का विशेष कार्यक्रम किया गया। इस दौरान मोहल्ले की सभी महिलाएं एवं उनके पति इस कार्यक्रम में शामिल हुए। पर्व पर मतदाता जागरूकता गतिविधियों के अंतर्गत महिला मतदाताओं द्वारा अपने पति की लंबी उम्र की की कामना करने के साथ- साथ लोकतंत्र की भी लंबी उम्र की कामना की गई। इस दौरान महिला मतदाताओं ने अपने पतियों से मतदान करने की अपील की। अपने पति को मतदान की जागरूकता के बारे में भी बताया। करवा चौथ के इस अवसर पर निर्वाचन के लिए मतदाता जागरूकता की गतिविधियों से पति-पत्नी के बीच प्रेम को और गहराई का रूप दिया। इस कार्यक्रम के दौरान महिला मतदाताओं ने मिलकर अपने पतियों के साथ मतदाता जागरुकता मतदान करने का शपथ पत्र भी भरा एवं मतदान करने की शपथ भी दिलाई। वहीं छात्राओं व महिला मतदाताओं ने हाथ में मेंहदी लगाकर मतदाता जागरूकता अभियान में अपनी भूमिका निभाई। उनके हाथों में सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो। सुबह सुबह करके स्नान, सारा घर करना मतदान, मतदान अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी है, मतदान करो वोट दो। कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने रंगोली बनाकर मतदाता जागरूकता अभियान का संदेश दिया।
जिले में होंगे २० पिंक बूथ
कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि चुनाव के दौरान मतदान दिवस पर चुनाव आयोग का एक नवाचार महिला सशक्तीकरण का संदेश देगा। इसके तहत हर विधानसभा क्षेत्र में चार से पांच पोलिंग बूथ ऐसे बनाए जाएंगे, जहां पूरा मतदान दल महिलाओं का होगा। इस केंद्र पर पीठासीन अधिकारी से लेकर मतदान अधिकारी व कार्मिक यहां तक की सुरक्षा प्रहरी तक सभी महिलाएं ही होगी। महिला मतदान दल वाले बूथ के भवन का अलग तरह से रंगरोगन के अलावा महिला कार्मिकों का ड्रेस कोड भी पिंक होगा। संबंधित क्षेत्र में महिला बीएलओ की तैनातगी भी रहेगी। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक. 224, 225, 226 , 227 में कुल 20 पिंक बूथ बनाए जाएंगे।
Published on:
28 Oct 2018 05:23 pm
बड़ी खबरें
View Allमंदसौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
