18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ईवीएम पर निगरानी के लिए स्ट्रांग रुम के बाहर दे रहे पहरा

ईवीएम पर निगरानी के लिए स्ट्रांग रुम के बाहर दे रहे पहरा

2 min read
Google source verification
patrika

ईवीएम पर निगरानी के लिए स्ट्रांग रुम के बाहर दे रहे पहरा

मंदसौर । विधानसभा चुनाव के लिए संपन्न हुए मतदान के बाद अब जहां हर किसी को ११ दिसबंर को आने वाले परिणाम का इंतजार है। तो कांग्रेस को ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका सताने लगी है। मतदान के दौर में ही कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने जहां इसके लिए पत्र लिखे तो जिले में भी कांग्रेस प्रत्याशियों ने स्ट्रांग रुम के बाहर टेंट लगाकर ईवीएम पर निगरानी रखने के लिए पहरा देने के लिए अनुमति मांगी है। इन प्रत्याशियों के लिए एक समय में ही एक ही व्यक्ति यहां बैठकर निगरानी रख रहा है। अलग-अलग शिफ्ट में यहां लगाए गए टेंट में इनके लिए समर्थक पहरा दे रहे है।
सिसौदिया व सोजतिया के समर्थक बैठे मिले
मल्हारगढ़ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी परशुराम सिसौदिया की और से कन्हैयालाल रायकवार और गरोठ कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष सोजतिया के लिए कपिल शनिवार की रात को यहां बैठे हुए मिलें।इन्होंने बताया कि अलग-अलग शिफ्ट में यहां पहरा दे रहे है। इसके लिए बकायदा अनुमति भी ली है। रात में अलग तो दिन में अलग लोग यहां आकर पहरा दे रहे है। सोजतिया व सिसौदिया के लिए शिफ्ट के अनुसार एक-एक व्यक्ति यहां पहरा दे रहे थे। तो वहीं सुवासरा से कांग्रेस प्रत्याशी हरदीपसिंह डंग व मंदसौर से कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र नाहटा ने भी टेंट लगाकर स्ट्रांग रुम के सामने बैठने की अनुमति मांगी है। जिला निर्वाचन आयोग ने चारों सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को इसके लिए अनुमति जारी भी कर दी है।
कांटे टक्कर ने बड़ा ईवीएम पर पहरा
मंदसौर में हुए किसान आंदोलन के बाद हुए विधानसभा के चुनाव में किसान बाहुल्य सीटों पर बंपर मतदान हुआ। ऐसे में इस बार जिले की चारों सीटों पर इस बार मुकाबला कांटे का हैऔर इस बार पार्टीसे बागी होकर निर्दलीय चुनाव में उतरे प्रत्याशियों ने जिले की दो सीटों पर मुकाबला त्रिकोणीय बनाते हुए रोचक बना दिया है।मतदान के बाद हर कोईजहां अपनी जीत के दावे कर रहा है तो वहां कांग्रेस की और से ईवीएम में गड़बड़ी की आंशका जाहिर की जाने लगी। स्ट्रांग रुम पर लगा कड़ा पहरा भी कांग्रेस की आंशका को दूर नहीं कर पा रहा। इसी कारण इन प्रत्याशियों ने स्ट्रांग रुम के सामने ही पहरा देना शुरु कर दिया है। दिनभर के बाद रात को भी उनके समर्थक यहां पहरा देते हुए यहां होने वाली हर एक गतिविधि पर निगाह बनाए हुए है।
गड़बड़ी की आशंका
सुवासरा से कांग्रेस प्रत्याशी हरदीप ङ्क्षसह डंग ने कहा कि ईवीएम में गड़बड़ी की आंशका है। जिसके चलते अनुमति मांगी गई है। रविवार से वहां पर पहरा दिया जाएगा।
चार ने मांगी है अनुमति
मंदसौर, मल्हारगढ़, गरोठ व सुवासरा कांग्रेस प्रत्याशी ने इसके लिए अनुमति मांगी है।प्रत्याशी की तरफसे एक समय में एक ही व्यक्ति यहां बैठ सकता है।-ओपी श्रीवास्तव, कलेक्टर