16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुकानों के सामने से हटाया यातायात विभाग ने अतिक्रमण

दुकानों के सामने से हटाया यातायात विभाग ने अतिक्रमण

2 min read
Google source verification
patrika

दुकानों के सामने से हटाया यातायात विभाग ने अतिक्रमण

मंदसौर । शहर के कई प्रमुख मार्गों पर दुकान संचालकों के द्वारा किए गए अतिक्रमण को यातायात विभाग और नगर पालिका कीसंयुक्त टीम ने हटाया। कार्रवाईकरीब चार घंटे तक चली। इस कार्रवाई में करीब 50 से अधिक दुकानों के बाहर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया और दुकान संचालकों को चेतावनी भी दी गई। अतिक्रमित सामान को नगर पालिका के वाहन में जप्त कर ले जाया गया।
यातायात प्रभारी धंनजय शर्मा ने बताया कि सुबह साढ़े ग्यारह बजे से नगर पालिका अमले के साथ कार्रवाई शुरु की गई।जो करीब साढ़े तीन बजे तक चली। इस दौरान एमपी बस स्टैंड से नयापुरा रोड, लक्कड़पीठा, गोल चौराहा, शुक्ला चौक एवं कालाखेत क्षेत्र में नगरपालिका की टीम के साथ दुकानों के बाहर सामान रखकर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का सामान जप्त किया गया। उन्होंने बताया कि करीब ५० से अधिक दुकानों संचालकों ने अतिक्रमण कर सामान बाहर तक रख रखा था।जिसे हटाया गया।
40 से अधिक बनाया चालान
वहीं दूसरी और यातायात विभाग के द्वारा शहर के बीपीएल चौराहा, एमपी बस स्टैंड पर ऑटो, टेंपो, नगरसेवा वाहनों के दस्तावेज चेक किए एवं समय सीमा में वाहनों के दस्तावेज पूर्ण कराने की हिदायत दी गई। साथ ही बिना वर्दी पहने ऑटो मैजिक, नगरसेवा वाहन चलाने वाले 40 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई और करीब 20हजार से अधिक का सम्मन शुल्क वसूला गया। इसके अलावा बीपीएल चौराहे से गोल चौराहे तक एवं गोल चौराहे से मुनीमजी वाली गली, गुप्ता कचोरी तक पैदल भ्रमण कर अस्त-व्यस्त खड़े वाहनों को व्यवस्थित करवाया गया एवं दुकान के बाहर सामान रखने वाले दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई कि अपना सामान आम रोड पर ना रखें।
भारी वाहनों का प्रवेश का समय किया तय
यातायात प्रभारी शर्मा ने बताया कि शुक्रवार शाम को जिले के ट्रांसपोर्ट यूनियन एवं व्यापारी यूनियन के सदस्यों के साथ शहर में भारी वाहनों को प्रतिबंधित करने के समय को लेकर चर्चा की गई।बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद एवं नगर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सोलंकी उपस्थित थे। सभी व्यापारियों को निर्देशित किया कि शहर में भारी वाहनों के प्रवेश का समय सुबह 6 से 7 बजे तक रखें एवं किसी निर्धारित जगह पर अपना माल छोटे वाहनों के द्वारा शहर के अंदर ले जाए। व्यापारियों द्वारा 3 से 4 दिन के समय में जगह निर्धारित कर नई व्यवस्था अनुरूप कार्य करने की सहमति व्यक्त की गई।