
कृषि क्षेत्र में प्रायवेट कॉलेजों का निजीकरण बंद हो..
मंदसौर । छात्रशक्ति जिंदाबाद...कृषि महाविद्यालयों में प्रायवेटछात्रों का प्रवेश बंद करो...जय जवान जय किसान... हम अपना अधिकार मांगते नहीं किसी से भीख मांगते...जैसे नारे लिखी तख्तियां हाथों में लिए मंदसौर उद्यानिकी महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने कॉलेज से लेकर गांधी चौराहे तक पैदल मार्च किया।चौराहों पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए विद्यार्थियों ने निजी कृषि-उद्यानिकी कॉलेजो को बंद करने की मांग की।
इस मौके पर उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर के विद्यार्थियों कुलेंद्रसिंह यादव, रवीनासिंह, ऋषिका राजीव शुभम पाटीदार, कुलेंद्रसिंह, चेतन पाटीदार, सावन पाटीदार, चंद्रप्रताप सेंगर, बरखा चौहान, प्रिया चतुर्वेदीआदि विद्यार्थी उपस्थितथे।
उद्यानिकी महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बुधवार की शाम पैदल मार्च निकालकर गांधी चौराहे पर प्रदेश के सारे निजी कृषिएवं उद्यानिकी कॉलेजों को बंद करने के विरोध स्वरूप जमकर प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों का कहनाथा कि अगर यह निजी करण बंद नहीं हुआ तो विद्यार्थियों का भविष्य संकट में आ जाएगा।हर साल निजी महाविद्यालय धड़ल्ले से खुल रहे है। इसमें पैसों के बल पर विद्यार्थियों को प्रवेश मिल रहा है। निजी कॉलेज पूर्णत: पैसों पर चल रहे है। इसलिए निजीकरणको पूर्ण रूप से बंद करने की मांग की जा रही है। इस निजीकरणसे कृषि क्षेत्रमें शिक्षा का स्तर घटता जा रहा है।
अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेंगी
विद्यार्थी शुभम धाकड़ का कहना था कि हम निजी कृषि-उद्यानिकी कॉलेजों को बंद करने की मांग कर रहे हैं।यह हड़तालअनिश्चित कालीन है, और प्रदेश के 11 कॉलेजों में चल रही है। पूर्व में पूतला भी फूंका गया था क्योंकि प्रदेेश के कृषिमंत्री सचिन यादव द्वारा प्रायवेट कॉलेजो में एडमिशन पर जोर दिया जा रहा है।अगर हमारी मांगे पूरी नहंीं होती है तो आंगे और उग्रआंदोलन जारी रखा जाएगा।
Published on:
13 Jun 2019 07:56 pm
बड़ी खबरें
View Allमंदसौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
