मंदसौर

51 हजार दीपो की रोशनी से जगमगहोगा पशुपतिनाथ मंदिर स्थित शिवना घाट

- स्वच्छता जनजागरूकता के लिए 25 को नगरपालिका करेगी आयोजन

2 min read
Dec 18, 2017
शिवना नदी घाट



मन्दसौर.
नगर पालिका परिषद द्वारा 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर स्वच्छता जनजागरूता के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। पशुपतिनाथ मंदिर के समीप शिवना नदी के घाट पर नगर पालिका के द्वारा नगरवासियों के सहयोग से 51 हजार दीप प्रज्जलिवत किए जाएंगे। स्वच्छता जनजागरूकता के उद्देश्य को लेकर आयोजित इस कार्यक्रम की तैयारियो को लेकर नगर पालिका सभागृह में एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में पं मधुसुदन शास्त्री ने कहा कि दीप दान से अज्ञानता को दूर करके मनुष्य अपने जीवन में अंधकार से प्रकाश की और से प्रवृत होता है। नगर के सभी नागरिक इस कार्यक्रम में अपनी भूमिका का निर्वहन करें। नपाध्यक्ष प्रहलाद बंधवार ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि नगर पालिका स्वच्छता जनजागरूकता के उद्देश्य को लेकर अटल जी के जन्मदिवस पर 51 हजार दीप जलाने का एक विराट कार्यक्रम करने जा रही है। सभी स्वयसेवी संगठनो, व्यापारिक संस्थाओ, महिला संगठनो से आग्रह है कि वे 25 दिसम्बर को शाम 5 बजे पशुपतिनाथ मंदिर के समीप घाट पर पहुंचे और दीप प्रज्जवलित कर स्वच्छता जनजागरूकता का संदेश दे। बैठक में नगर पालिका सभापति विनोद डगवार, मुकेश खिमेसरा, पुलित पटवा, श्रवण राजवानिया, पार्षद राकेश भावसार, निरांत बग्गा, गुड्डु गढवाल, विक्रम भैरवे, निलेश जैन, पं किशोर शास्त्री, अरूण शर्मा, राजाराम तंवर, मिथुन वप्ता, सुनिता गुजरिया, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष निर्मला गुप्ता उपस्थित थे।

नगर पालिका परिषद द्वारा 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर स्वच्छता जनजागरूता के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। पशुपतिनाथ मंदिर के समीप शिवना नदी के घाट पर नगर पालिका के द्वारा नगरवासियों के सहयोग से 51 हजार दीप प्रज्जलिवत किए जाएंगे। स्वच्छता जनजागरूकता के उद्देश्य को लेकर आयोजित इस कार्यक्रम की तैयारियो को लेकर नगर पालिका सभागृह में एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में पं मधुसुदन शास्त्री ने कहा कि दीप दान से अज्ञानता को दूर करके मनुष्य अपने जीवन में अंधकार से प्रकाश की और से प्रवृत होता है। नगर के सभी नागरिक इस कार्यक्रम में अपनी भूमिका का निर्वहन करें। नपाध्यक्ष प्रहलाद बंधवार ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि नगर पालिका स्वच्छता जनजागरूकता के उद्देश्य को लेकर अटल जी के जन्मदिवस पर 51 हजार दीप जलाने का एक विराट कार्यक्रम करने जा रही है। सभी स्वयसेवी संगठनो, व्यापारिक संस्थाओ, महिला संगठनो से आग्रह है कि वे 25 दिसम्बर को शाम 5 बजे पशुपतिनाथ मंदिर के समीप घाट पर पहुंचे और दीप प्रज्जवलित कर स्वच्छता जनजागरूकता का संदेश दे। बैठक में नगर पालिका सभापति विनोद डगवार, मुकेश खिमेसरा, पुलित पटवा, श्रवण राजवानिया, पार्षद राकेश भावसार, निरांत बग्गा, गुड्डु गढवाल, विक्रम भैरवे, निलेश जैन, पं किशोर शास्त्री, अरूण शर्मा, राजाराम तंवर, मिथुन वप्ता, सुनिता गुजरिया, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष निर्मला गुप्ता उपस्थित थे।
----------------------------

Published on:
18 Dec 2017 09:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर