31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नववर्ष के पहले दिन भगवान श्रीपशुपतिनाथ का आशीर्वाद लेने लगा श्रद्धालुओं का तांता

नववर्ष-2018 के पहले दिन अष्टमुखी भगवान श्रीपशुपतिनाथ महादेव का आशीर्वाद लेने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। करीब 20 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचे

2 min read
Google source verification
Take the blessings of Lord Shri pshuPatinaath on new year day

मंदसौर। नववर्ष-2018 के पहले दिन अष्टमुखी भगवान श्रीपशुपतिनाथ महादेव का आशीर्वाद लेने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। करीब 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन किए। भक्तों ने भगवान की पूजा-अर्चना की। वहीं मंदिर में स्थित सभी देवी-देवताओं के दर्शन भी किए गए। मंदिर समिति कार्यालय के अनुसार मंदिर में भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में साल के पहले दिन करीब 20 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान मंदिर प्रबंध समिति द्वारा सीसीटीवी कैमरे से भी निगाह रखी जा रही थी। सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं की भीड मंदिर परिसर में रही। वहीं शहर के पिकनिक स्पॉट पर भी नए साल के पहले दिन लोगों की भीड़ देखी गई।

भगवान श्रीपशुपतिनाथ मंदिर के विकास के लिए आगे आए आर्किटेक्ट
भगवान पशुपतिनाथ मंदिर क्षेत्र के विकास के लिए भगवान पशुपतिनाथ प्रबंधक समिति सक्रिय हो गई है। सोमवार को ग्वालियर के ख्यात आर्किटेक्ट प्रबोध जैन शहर आए। उन्होंने कार्य योजना बनाने के लिए पुरे मंदिर क्षेत्र का निरीक्षण किया। खास तौर पर पशुपतिनाथ मंदिर से लगे क्षेत्र में स्हस्त्रलिंग महादेव प्रतिमा मंदिर बनाने के लिए स्थल निरीक्षण किया। तापेश्वर महादेव मंदिर के सामने एक स्थल को विकसित करने के लिए प्राचीन समाधियों के पास के खाली पड़े जर्जर मकानों को तोड़कर उस जगह मंदिर बनाने का निर्णय लिया।

आर्किटेक्ट जैन ने बताया कि मंदिर समिति की प्राथमिकता स्हस्त्रलिंग महादेव मंदिर बनाने की है। इसके अलावा यहां संतों की प्राचीन समाधियों को आर्कषक बनाने व इस स्थल को विकसित भी किया जाएगा। शाम को विधायक यशपालसिंह सिसोदिया, कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने भी स्हस्त्रलिंग महादेव मंदिर स्थल का अवलोकन किया। कलेक्टर श्रीवास्तव ने बताया कि मंदिर समिति की प्राथमिकता तापेश्वर महादेव मंदिर के सामने क्षेत्र को विकसित करने तथा यहां मंदिर बनाने की है। सुबह आर्किटेक्ट जैन के साथ मंदिर प्रबंधन समिति के सचिव व एसडीएम एसएल शाक्य, मंदिर प्रबंधक राहुल रूनवाल उपस्थित थे।

Story Loader