30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंदसौर

अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक लेकर कहा समय-सीमा में लंबित प्रकरणों का करें निराकरण

अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक लेकर कहा समय-सीमा में लंबित प्रकरणों का करें निराकरण

Google source verification

मंदसौर.
नगर पालिका में लंबित शिकायतों का निराकरण तय सीमा में हो तथा नामातंरण भवन अनुमति लीज अवधि के जो आवेदन आते है उनका निराकरण शीघ्रता से हो और पेयजल विद्युत सफाई संबंधि कार्यों को प्राथामिकता से पूरा करने के लिए नपा मे प्रति सप्ताह विभाग प्रमुखों अर्थात नपा के जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियो की बैठक हुई। नपाध्यक्ष व सीएमओ ने समीक्षा करते हुए समय-सीमा में लंबित प्रकरणों का निराकरण के निर्देश दिए।
बैठक में नपाध्यक्ष ने कहा कि नामातंरण भवन निर्माण लीज अवधी वृद्धि एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्यों के आवेदनो का निराकरण शीघ्रता से हो गया अधिकारी-कर्मचारी आवेदनों को लंबित नहीं रखे बल्कि उनका निराकरण करे ताकि आमजनो को लाभ मिले। बिना कारण आवेदनों को लंबित नहीं रखे बल्किा उनकरा निराकरण करें ताकि आमजनों को आनावश्यक रूप से इधर-उधर भटकाना न पडे ऐसी व्यवस्थाए बनाए। उन्होंने कहा कि आगामीसमय में जो स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 प्रारंभ होने जा रहा है उसकी तैयारी करें तथा आवश्यक स्थानों पर सुविधा घरंो का निर्माण करने की कार्रवाई प्रारंभ करें। साथ ही डिवार्डर की रंगाई पुताई का कार्य पूर्ण करे। नामातंरण प्रकरणों में मौका रिपोर्ट समय पर लगे तथा जो भी आवश्यक कार्रवाई हो। इस पर विशेष ध्यान दे।


सीएमओ ने कहा कि सफाई पेयजल विघुत आदि की जो शिकायते आती है उसका निराकरण समय पर होना चाहिए। ताकि आमजनों को परेशान न होना पड़े। प्रति सप्ताह नपा के अधिकारी-कर्मचारी की जो बैठक हो रही है संबंधित कर्मचारी उन बैठको में पूरी तैयारी के साथ आना है और लंबित प्रकरणों की जानकारी कारण के साथ रखना है। अनावश्यक प्रकरण लंबित रखने पर कार्रवाई की ाएगी। सीएम हेल्पलाईन की जो शिकायते लंबित है उनका निराकरण करें। नामातंरण भवन निर्माण अनुमति के आवेदनों के पर मौका रिपोर्ट में लेटलतीफी नहीं होना चाहिए। उघान, जलप्रदाय शाखा लोक निर्माण शाखा के कर्मचारी भी अपने दायित्वों का निर्वहन करें। बैठक में नपा में कार्यपालन यंत्री पीएस धार्वे, उपयंत्री महेश शर्मा, रोहित कैथवास, प्रभारी राजस्व अधिकारी दिनेश बघेरवाल, प्रभारी स्वास्थ्य अघिकारी हेमचंद्र शर्मा, राजेंद्र नीमा, श्याम धनोतिया, मंगेश नवले, मोहनसिंह देवडा आदि कर्मचारीगण उपस्थित थे।