16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मक्का के नीचे ले जा रहे थे तस्कर डोडाचूरा

मक्का के नीचे ले जा रहे थे तस्कर डोडाचूरा

less than 1 minute read
Google source verification
patrika

mandsaur news


मंदसौर.
नारकोटिक्स पुलिस ने गुर्जर बर्डिया रोड पर एक ट्रक से ९ क्विटंल डोडाचूरा बरामद किया है। और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नारकोटिक्स पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि ट्रक क्रमांक ट्रक एमपी ०९ जीजी १००४ में डोडाचूरा ले जाया जा रहा है। ट्रक को गुर्जर बर्डिया रोड पर रोका और तलाशी तो सामने आया कि मक्का के बोरों के नीचे डोडाचूरा है। जिसका तौल किया गया तो ९ क्विटंल डोडाचूरा निकला। और आरोपी दिलीप प्रजापति निवासी करजू व चेतन साहू निवासी धमनार को गिरफ्तार किया है। दोनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से ४ जून तक पुलिस रिमांड पर सौंपा गया। आरोपी डोडाचूरा थांदला की ओर ले जा रहे थे।
००००००००००

100 डॉयल देख टे्रक्टर-ट्राली छोडक़र भागा तस्कर
-2 क्ंिवटल 10 किलो डोडाचूरा बरामद
पिपलियामंडी
पुलिस को देख टे्रक्टर-ट्राली छोडक़र तस्कर भाग निकला। तलाशी के दौरान 2 क्ंिवटल 10 किलो डोडाचूरा बरामद हुआ। नारायणगढ़ टीआई अरविंरदसिंह राठौर ने बताया बीती रात्रि लोढ़ाखेड़ा फंटाए खेजड़ी रास्ते पर डायल 100 को देखकर एक चालक टे्रक्टर.ट्राली को छोडक़र फरार हो गया। तलाशी ली तो 2 क्ंिवटल 10 किलो डोडाचूरा बरामद हुआ। राठौर ने बताया एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश की जा रही हैं