
mandsaur
मंदसौर। अपनी दिनचर्या में से कुछ समय श्रम का व सेवा सार्वजनिक स्थलों, संतों के आश्रमों में लगाना चाहिए, जो व्यक्ति प्रकृति को सौन्दर्यता बडाने में स्वच्छता द्वारा प्रदूषण से मुक्त करने में कार्य करता है। समझ लीजिए यह मनुष्य जीवन सार्थक कर दिया है।
यह बात रविवार को संतों के आश्रम मेनपुरिया में गायत्री परिवार के साथ सामाजिक संगठनों द्वारा स्वच्छता अभियान का शुभारंभ करते हुए मेनपुरिया आश्रम के पूजारी विष्णुगिरी ने कही। गिरी ने कहा अब समाज में रचनात्मक कार्यो की जरूरत है। कार्यक्रम को शकील खान नुरानी, राजाराम तंवर, नुरूद्दीन शेख ने भी संबोधित किया।
अभियान में गायत्री परिवार के 40 कार्यकर्ताओं के साथ दशपुर जागृति संगठन, मुस्लिम विकास परिषद के सदस्यों ने भी श्रमदान किया। श्रमदान प्रात 9.30 से 11.30 तक चला।
इस अवसर पर योगेशसिंह, बद्रीविशाल गोस्वामी, कैलाश चौहान, पवन गुप्ता, हेमंत सोनी, मोहम्मद युसुफ नीलगर, शकील खान नुरानी, भरत पटेल, दशरथलाल राठौर, प्रदीप माली उपस्थित थे। अभियान के पूर्व आश्रम में सामूहिक गायत्री महामंत्र एवं महामृत्युजंय मंत्र का सामूहिक वाचन किया गया।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
