शहर के सम्राट मार्केट में कालका माता गरबा मंडल द्वारा नवरात्रि पर्व के अंतिम दिवस समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रतिदिन गरबा नृत्य करने वाली 251 बालिकाओं-युवतियों व महिलाओं को पुरस्कार वितरित किए गए। समापन समारोह में प्रहलाद बंधवार, हिम्मत डांगी, श्रवण रजवानिया, संजय गोयल, सावन सांखला, लक्ष्मणसिंह चंदेल, नवीन मावर, सुरेश अखेरिया, राजू अखेरिया सहित कईलोग उपस्थित थे।