मंदसौर
पिपलिया मंडी में चोरी के मामले में पकड़ाए आरोपी के पुलिस गिरफ्त से भागने की सूचना फै ली। हालांकि टीआई इस खबर को गलत बता रहे है। जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व यहां गांधी चौराहे के पास सुपर मार्केट में जीतू सालवी की बाइक चोरी कर भागा बदमाश सीसीटीवी में कैद हुआ। इसका दुकानदारों ने तत्काल पीछा किया तो वह बाइक खात्याखेड़ी के निकट छोडक़र पैदल फरार हो गया। बाद में पुलिस ने उसका पीछा कर सूठोद के निकट पकड़ लिया था। पुलिस आरोपी से अन्य बाइक चोरियों को लेकर पूछताछ कर रही थी। जानकार सूत्रों के अनुसार बुधवार को देर शाम यह चोर पुलिस को चकमा देकर थाने से भाग निकला। आगे.आगे चोर पीछे.पीछे पुलिस दौड़ती रही। पुलिस जवान देर रात तक चोर को पकडऩे की मशक्कत करते रहेए लेकिन वह हाथ नहीं आया। इधर पिपलिया टीआई नरेन्द्र यादव का कहना है। खबर गलत हैए चोर पुलिस गिरफ्त में है।
….
पड़ोसी को पीटा, पिता.पुत्र पर मामला दर्ज
पिपलिया मंडी
पड़ोसी के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने पिता-पुत्र पर प्रकरण दर्ज किया। नारायणगढ़ थाने पर फतेहपुर निवासी प्रहलाद पिता गणपत ने शिकायत दर्ज कराई कि मैं अपने घर की सीमा में खंबेे लगा रहा थाए इसी दौरान पड़ोसी दलपत पिता कन्हैयालाल बावरी व कमल पिता दलपत बावरी आए गाली.गलौज की व मारपीट की। कमल ने लोहे के पाइप की हाथ पर मारी। जिससे खून बहने लगा। पुलिस ने पिता.पुत्र के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया।
…