मंदसौर

CM शिवराज के कार्यक्रम में जा रही दो बसें बीच रास्ते में पलट गईं, कई यात्री घायल

- दोनों ही बस अलग-अलग कार्यक्रम स्थल की ओर जा रही थी। इनमें से एक बस में केवल महिलाएं सवार थीं।

2 min read
May 11, 2023
प्रतीकात्मक तस्वीर

मंदसौर जिले में दो बस अलग-अलग स्थानों पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह दोनों ही बसें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रही थीं। इनमें से एक बस पुलिया से नदी में पलटी खा गई, जबकि दूसरी बस भी कुंतल खेड़ा (गरोठ) के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मंदसौर जिले के सीतामऊ और गरोठ तहसील लाडली बहना सम्मेलन व एक सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन में शामिल होने यहां आए। ऐसे में इन कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में लोग बसों में सवार होकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।

बता दें कि सवारी से भरी इनमें से एक बस मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सीतामऊ तहसील में आयोजित कार्यक्रम में जा रही थी कि बस नाहरगढ़ बिल्लोद नदी के पास पलट गई। इस हादसे में करीब पांच लोग घायल होने की सूचना है। वहीं इनमें एक व्यक्ति को गंभीर चोट आने पर उसे इंदौर एमवाय हॉस्पिटल रेफर किया गया है।

बताया जाता है कि सीतामऊ के मेल खेड़ा में आयोजित सिंचाई परियोजना के भूमि पूजन कार्यक्रम में बस में सवार लोग शामिल होने के लिए जा रहे थे। इस दुर्घटना के बाद लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। यहां लोगों को बस से बाहर निकालने के लिए राहगीरों ने मदद की।

वहीं दूसरी वह बस जिसमें केवल महिलाएं बैठी हुई थीं वह कुंतल खेड़ा (गरोठ) के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में कुछ महिलाओं को हल्की चोट आना बताया जा रहा है। घटना के चलते गरोठ जिले में आयोजित कार्यक्रम में बस नहीं पहुचं सकी और महिलाओं को लेकर वापस लौट गई।

परियोजना- 10 लाख से ज्यादा हेक्टेयर भूमि को सिंचित करेगी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान सीतामऊ के जवानपुरा में जिस सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन करने आए। उस परियोजना पर 2374 करोड़ रुपए खर्च होंगे, वहीं इस योजना के अमलीजामा पहनने के बाद 1,12,000 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। इस योजना को सीतामऊ-कयामपुर दाबयुक्त सूक्ष्म वृहद परियोजना नाम दिया गया है।

Updated on:
12 May 2023 02:30 pm
Published on:
11 May 2023 09:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर