31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंदसौर

video वीडियो क्रिएटर का पशुपतिनाथ गर्भगृह में गाने पर नृत्य करते हुए वीडियो वायरल

वीडियो क्रिएटर का पशुपतिनाथ गर्भगृह में गाने पर नृत्य करते हुए वीडियो वायरल

Google source verification

मंदसौर.
विश्वप्रसिद्ध अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के गर्भगृह में शहर के वीडियो क्रिएटर तरुण नामदेव का गाने पर नृत्य करते हुए वीडियो वायरल हुआ है। इसमें वह गर्भगृह से नृत्य करते हुए मंदिर के सामने परिसर तक आ रहे है और नृत्य कर रहे है। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर इस मामले में धार्मिक भावना को आहत करने और प्रकरण दर्ज करने की मांग की जा रही है। गुरुवार को इस वीडियो के मामले में कार्रवाई को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल हुई और विधायक यशपालसिंह सिसौदिया ने भी कलेक्टर को इस मामले में अवगत कराने की बात सोशल मीडिया पर लिखी। हालांकि मंदिर प्रबंधक और यहां सिक्यूरिटी गॉर्ड पर इस मामले में सवाल खड़े हो रहे है। हालांकि मामले में अब तक वीडियो बनाकर वायरल करने वाले युवक पर कार्रवाई नहीं हुई है।
प्रबंध समिति व सिक्यूरिटी पर उठे सवाल, आखिर किसने दी अनुमति
भगवान पशुपतिनाथ मंदिर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य इंतजाम के लिए प्रबंध समिति पूरे समय यहां तैनात रहती है ओर प्रबंधक भी है। ऐसे में प्रबंधक व मंदिर समिति से लेकर मंदिर की सिक्यूरिटी पर इस मामले में सवाल खड़े हो रहे है कि आखिर गर्भगृह और मंदिर परिसर में इस प्रकार गाने पर नृत्य और इसका वीडियो बनाने के लिए आखिर किसने अनुमति दी और युवक ने वीडियो बनाया तो कार्रवाई के लिए सोशल मीडिया पर दिनभर पोस्ट वायरल होने और मांग उठने के बाद मंदिर समिति ने कार्रवाई के लिए कदम तक नहीं उठाया। प्रबंधक व मंदिर समिति पर सुरक्षा के मामले में पूर्व में भी कई मामलों को लेकर सवाल उठते आए है लेकिन मंदिर के गर्भगृह से नृत्य का वीडियो वायरल होने के बाद मामले को गंभीर माना जा रहा है।
सोशल मीडिया पर उठी कार्रवाई की मांग
भगवान पशुपतिनाथ मंदिर गर्भगृह में नृत्य करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने कार्रवाई की मांग को लेकर पोस्ट की। इसमें जितेंद्र कुमार गुप्ता ने लिखा कि एमपी के मंदसौर का वीडिया है। भगवान के मंदिर को ही लडऩे ने मुजरे का अड्डा बना लिया लिखते हुए धार्मिक भावना आहत करने के मामले में कार्रवाई की मांग की। इसी ट्वीट को शेयर करते हुए विधायक यशपालसिंह सिसौदिया ने भी लिखा कि कलेक्टर दिलीप यादव जो मंदिर समिति के अध्यक्ष है उन्हें कार्रवाई के लिए कहा है। विधायक की पोस्ट को निरांग बग्घा सहित अन्य कई लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की। बावजूद प्रशासन और मंदिर समिति के जवाबदारों को जांच पूरी होने का इंतजार है।
नोटिस जारी किया है
मामले में जिसका वीडिया है उसे नोटिस जारी किया है तो वहीं सिक्यूरिटी गॉर्ड को भी नोटिस जारी हुआ है। जवाब के बाद दोनों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
-रमेश मसारे, तहसीलदार
एसडीएम को जांच के लिए कहा है
मामला जानकारी में आया है जांच के लिए एसडीएम को कहा है। इसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। -दिलीप कुमार यादव, कलेक्टर