
अमूल ने देश के चुनिंदा बाजारों में लांच किया ऊंटनी का दूध, इतनी होगी कीमत
नर्इ दिल्ली। अमूल डेयरी का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी, गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड ने मंगलवार को ऊंटनी का दूध लांच किया। अमूल कैमल मिल्क ब्रांड वाला यह दूध अहमदाबाद, गांधीनगर और कच्छ में उपलब्ध होगा। ऊंटनी का दूध आसानी से पच जाता है और स्वास्थ्य के लिहाज से इसके कई फायदे हैं। सबसे ज्यादा यह मधुमेह के रोगियों के लिए गुणकारी है।
बयान में कहा गया है कि यह दूध उन लोगों के लिए भी गुणकारी है, जिन्हें डेयरी एलर्जी है, क्योंकि इसमें कोई एलर्जी कारक नहीं है। कंपनी की मानें तो ऊंटनी का दूध 50 रुपए की कीमत पर 500 मिलीलीटर की पीईटी बोतलों में उपलब्ध होगा। इसे ठंडा रखने की आवश्यकता है क्योंकि यह दूध तीन दिन तक की पीने लायक रह पाता है।
अमूल ने इससे पहले ऊंटनी के दूध की चॉकलेट को लांच किया था। जिसे ग्राहक काफी पसंद कर रहे हैं, जिससे चाॅकलेट की बिक्री भी काफी अच्छी हो रही है। कंपनी ने कहा कि ऊंटनी के दूध को पचाना आसान है। यह स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक है। इसमें इंसुलिन जैसे प्रोटीन अधिक मात्रा में है जिससे यह मधुमेह के व्यक्तियों के लिए फायदेमंद है।
Published on:
23 Jan 2019 08:15 am
बड़ी खबरें
View Allबाजार
कारोबार
ट्रेंडिंग
