
Angel Broking IPO: Know how much was subscribed on the first day
नई दिल्ली। आज यानी मंगलवार को एंजेल ब्रोकिंग का आईपीओ शेयर बाजार में सब्सक्रिप्शन के लिए आ गया है। कंपनी की ओर से 600 करोड़ रुपए का आईपीओ लेकर आई है। दोपहर तक निवेशकों की ओर से करीब 35 फीसदी तक शेयर सब्सक्राइब कर लिए गए हैं। सबसे ज्यादा रिटेल सेगमेंट की ओर से दिचस्पी दिखाई जा रही है। आइए आपको भी बताते हैं कि आईपीओ के पहले दिन किस तरह के आंकड़े सामने निकल आ रहे हैं।
एजेंल ब्रोकिंग के आईपीओ के आंकड़े
- कंपनी 600 करोड़ रुपए जुटाने के लिए इश्यू लेकर आई है।
- पहले दिन दोपहर तक एंजेल ब्रोकिंग का आईपीओ 31 फीसदी तक सब्सक्राइब हुआ है।
- एक्टिव क्लाइंट के लिहाज से यह देश का चौथा सबसे बड़ा ब्रोकरेज हाउस है।
- कंपनी ने 1.37 करोड़ शेयर जारी किए है।
- दोपहर तक 43.46 लाख के लिए बोली लगाई गई है।
- रिटेल निवेशकों की ओर से ज्यादा दिलचस्पी ली जा रही है।
- इस सेगमेंट में दोपहर तक 63 फीसदी बोली लग चुकी है।
निवेश करने से पहले जान लें जरूरी बातें
- एंजेल ब्रोकिंग ने 12 एंकर इनवेस्टर्स से 180 करोड़ रुपए जुटाए लिए हैं।
- इंवेस्टर्स में गोल्डमैन सैक्स इंडिया, एचडीएफसी एमएफ, मैक्वायरी, इनवेस्को ट्रस्टी, आईसीआईसीआई प्रू सहित कई कंपनियां शामिल हैं।
- कंपनी ने इनसे 305-306 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से फंड जुटाया है।
- कंपनी ने 300 करोड़ रुपए के फ्रेश इश्यू जारी किया है।
- बाकी 300 करोड़ रुपए के प्रमोटर्स ने ऑफर फॉर सेल लेकर आए हैं।
- एंजेल ब्रोकिंग ऑनलाइन और डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए सर्विस मुहैया कराती है।
- कंपनी के पास 11,000 से ज्यादा ऑथराइज्ड लोगों का नेटवर्क है।
- कंपनी 13,254 करोड़ रुपए के एसेट्स मैनेज कर रही है।
- कंपनी के पास अभी 21.5 लाख ऑपरेशनल ब्रोकिंग अकाउंट्स हैं।
Updated on:
22 Sept 2020 04:29 pm
Published on:
22 Sept 2020 04:24 pm
बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
