11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jewellery Shops जाने से पहले Customers को करना होगा इन नियमों का पालन

दुकानों पर आने वाले ग्राहकों की हो रही है Thermal Screening Mask और Gloves के बिना नहीं दी जा रही है दुकानों में एंट्री

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Jun 06, 2020

Jewellery Shops

Before going to Jewellery Shops, customers have to follow these rules

नई दिल्ली। अनलॉक 1.0 ( Unlock 1.0 ) की घोषणा होने के बाद देशभर की सर्राफा बाजारों में ज्वेलरी शॉप्स खुलने लगी हैं। इन ज्वेलरी शॉप्स ( Jewellery Shops ) में कई तरह का बदलाव कर दिया गया है। अब आप किसी ज्वेलरी शॉप्स में जाएंगे और आपने मास्क ( Mask ) और ग्ल्वस ( Gloves ) नहीं पहने होंगे तो आपको एंट्री नहीं दी जाएगी। ऐसे ही कुछ और नियम भी बनाए गए हैं जिन्हें फॉलो करना ग्राहकों मजबूरी होगी। आपको बता दें कि बीते दो दिनों में स्थानीय सर्राफा बाजारों में सोने और चांदी के दाम ( Gold And Silver Price ) में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं वायदा बाजार में सोना और चांदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था।

Gold And Silver बेचने पर Sebi ने बदला सालभर पुराना नियम, Mutual Funds को मिली ज्यादा छूट

ग्राहकों के लिए हुए यह इंतजाम
राजधानी दिल्ली में ज्वेलरी शॉप्स खुलने लगी हैं। इन दुकानों में ग्राहकों के लिए थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था गई है। मास्क और ग्लव्स के बिना किसी कस्टमर को एंट्री नहीं मिलेगी। ग्राहकों और शॉप्स के कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने को कहा जा रहा है। वहीं शॉप्स की एंट्री गेट पर हाथों को सैनेटाइज करने की व्यवस्था की गई है। यहां तक ज्वेलरी को सेनेटाइज किया जा रहा है। इसके लिए यूवी रेंज का इस्तेमाल किया जा रहा है। कस्टमर के हाथों से ज्वेलरी गुजरने के बाद ज्वेलरी को यूवी बॉक्स में डालकर संक्रमण को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। ज्वेलर्स की मानें तो यूवी रेज से ज्वेलरी की क्वालिटी पर कोई नकारात्मक असर देखने को नहीं मिलता है।

LIC Policy Holders के लिए खुशखबरी, पैसे निकालने का नियम 30 जून तक किया आसान

गोल्ड में बढ़ी लोगों की दिलचस्पी
वहीं दूसरी ओर कोरोना वायरस लॉकडाउन में लोगों की दिलचस्पी गोल्ड में बढ़ी है। आर्थिक संकट के दौर में गोल्ड में निवेश सबसे बेहतर माना जाता है। बीते एक साल में गोल्ड पर 40 फीसदी का रिटर्न देखने को मिला है। वल्र्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट की मानें तो 2020 की पहली तिमाही में साल दर साल के आधार पर गोल्ड डिमांड 80 फीसदी बढ़करर 539.6 टन रहा।

Coronavirus Drug पर Sun Pharma को बड़ी कामयाबी, Clinical Trial के लिए मिली मंजूरी