23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शेयर बाजार में आया भूचाल, सेंसेक्स 356 अंक और निफ्टी 101 अंक नीचे

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 356.46 अंक फिसलकर 37165.16 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 101.50 अंक उतरकर 11244.70 अंक पर रहा।

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Aug 02, 2018

Sensex

शेयर बाजार में आया भूचाल, सेंसेक्स 356 अंक और निफ्टी 101 अंक नीचे

नर्इ दिल्ली। देश में गुरुवार को एेसा भूचाल आया कि देखते ही देखते 67 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो गया है। ये भूचाल आैर कहीं नहीं शेयर मार्केट में आया है। जानकारों की मानें तो अमरीका और चीन के बीच बढ़ते टैरिफ तनाव के कारण वैश्विक स्तर से मिले नकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर रिजर्व बैंक के नीतिगत दरों में बढोतरी करने से ऑटो, रियल्टी और बैंकिंग के साथ ही रिलायंस एवं एचडीएफसी जैसी दिग्गज कंपनियों में हुर्इ बिकवाली के कारण घरेलू शेयर बाजार गिरावट दर्ज की गर्इ है। गुरूवार को लगातार दूसरे दिन करीब एक फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ।

गिरकर बंद हुआ शेयर बाजार
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 356.46 अंक फिसलकर 37165.16 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 101.50 अंक उतरकर 11244.70 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों में बिकवाली से जहां सेंसेक्स करीब एक फीसदी उतर गया वहीं छोटी और मझौली कंपनियों में लिवाली देखी गयी। इससे बीएसई का मिडकैप 0.09 प्रतिशत अर्थात 14.48 अंक उठकर 16057.60 अंक पर और स्मॉलकैप 0.07 प्रतिशत अर्थात 11.75 अंक चढ़कर 16639.81 अंक पर रहा।

एेसे विदेशी शेयर बाजार
अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ को लेकर तनाव बढ़ गया है। इसके कारण वैश्विक स्तर पर सभी प्रमुख शेयर बाजार गिरावट में रहे हैं। ब्रिटेन का एफटीएसई 1.32 प्रतिशत, जर्मनी का डीएएक्स 1.72 प्रतिशत, जापान का निक्की 1.03 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 2.21 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 2.03 प्रतिशत की गिरावट में रहे।

निवेशकों को 67 हजार करोड़ रुपए का नुकसान
लगातार दो दिन के गिरावट बंद होने से निवेशकों को कर्इ हजार करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। अगर गुरुवार के नुकसान की बात करें तो निवेशकों को 67 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो चुका है। सेंसेक्स के मार्केट कैप की बात करें तो गुरुवार को 1,52,81,838.86 करोड़ रुपए था। जबकि बुधवार को मार्केट कैप 1,53,48,889.63 करोड़ रुपए थे। साफ देखा जाता है कि दोनों दिनों में अंतर 67,051 करोड़ रुपए है।

आज सुबह ये थी स्थिति
देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गुरुवार को गिरावट का रुख था। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 200.45 अंकों की गिरावट के साथ 37,292.57 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 56.55 अंकों की कमजोरी के साथ 11,289.65 पर कारोबार करते देखे गए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 8.07 अंकों की बढ़त के साथ 37,529.69 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 17.3 अंकों की कमजोरी के साथ 11,328.90 पर खुला।