26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेंसेक्स ने लगार्इ हैट्रिक, लगातार तीसरे दिन 36 हजार के पार खुला बाजार

बुधवार को सेंसेक्स 73.34 अंकों के बढ़त के साथ 36,312.96 खुला आैर एनएसर्इ मात्र 9.15 अंकों की बढ़त के साथ 10956.40 पर खुला।

2 min read
Google source verification
BSE

बीएसर्इ ने लगार्इ हैट्रिक, लगातार तीसरे दिन 36 हजार के पार खुला बाजार

नर्इ दिल्ली। देश की आर्इटी कंपनियों के फायदे आैर बढ़त के साथ होने से सेंसेक्स ने लगातार तीसरे दिन 36 हजार पर बढ़त के साथ खुलकर हैट्रिक लगार्इ। वहीं निफ्टी भी मंगलवार के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ खुला। जानकारों की मानें तो दिन में बाजार में गर्माहट बनी रहेगी आैर निवेशकों को फायदा होगा।

बढ़त के साथ खुला व्यापार
बीएसर्इ में पिछले तीन दिनों सेब हार छार्इ हुर्इ है। रोज बढ़त के साथ बाजार खुल रहा है आैर बंद हो रहा है। बुधवार की बात करें तो सेंसेक्स 73.34 अंकों के बढ़त के साथ 36,312.96 खुला। यह लगातार तीसरा दिन है जब बाजार 36 हजार के आंकड़े को पार किया है। जानकारों की मानें तो मार्केट का मानसून सेशन उम्मीद के अनुसार चल रहा है। पिछले कुछ महीनों में सेंसेक्स के पिछड़ने से काफी नुकसान उठाना पड़ रहा था।

बीएसर्इ की फायदे आैर नुकसान वाली कंपनियां
बुधवार को जब बाजार खुला तो फायदे की टाॅप पांच कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज 3.02 फीसदी, यस बैंक 2.58 फीसदी, कोल इंडिया 2.56 फीसदी, बजाज ऑटो 2.36 फीसदी आैर विप्रो 2.26 फीसदी शामिल हैं। वहीं आज सुबह जो कंपनियां लाल निशान पर ट्रेड कर रही हैं वो सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज 1.24 फीसदी, इंडसइंड बैंक 1.05, कोटक महिन्द्रा बैंक 0.96 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प 0.83 फीसदी आैर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस 0.56 फीसदी कंपनियां हैं।

बढ़त के साथ खुला एनएसर्इ
वहीं दूसरी आेर नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज लगातार तीसरे दिन भी बढ़त बनाए हुए हैं। लेकिन बुधवार को एनएसर्इ में मामूली बढ़त ही देखने को मिली। आंकड़ों के अनुसार एनएसर्इ मात्र 9.15 अंकों की बढ़त के साथ 10956.40 पर खुला। जबकि उम्मीद 11 हजार से अधिक की लगार्इ जा रही थी। एक्सपर्ट का मानना है कि अगर एनएसर्इ इसी स्तर पर भी व्यापार करता तो वो भी ठीक है।

एनएसर्इ की फायदे आैर नुकसान वाली कंपनियां
वहीं एनएसर्इ पर ट्रेड कर रही फायदे की कंपनियों की बात करें तो गेल इंडिया, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोल इंडिया आैर बजाज आॅटो शामिल हैं। वहीं दूसरी आेर घाटे की आेर ट्रेड कर रही कंपनियों की बात करें तो इसमें हिंदुस्तान पेट्रोलियम काॅरपोरेशन, इंडियन आॅयल काॅरपोरेशन, इंडसइंड बैंक, इंडियाबुल्स हाउंसिंग फाइनेंस आैर ल्यूपिन शामिल हैं।