
Budget 2020: Sensex closed at 3 month low, biggest decline in Nifty
नई दिल्ली। चीन ही नहीं बल्कि दुनिया के 33 देशों में कोरोना वायरस फैल चुका है। वल्र्ड हेल्ड ऑर्गनाइजेशन के बयान के बाद दुनिया भर के शेयर बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है। जिसका असर भारतीय शेयर बाजार में भी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स और निफ्टी 50 बड़ी गिरावट की ओर बढ़ रहे हैं। वहीं ऑटो, बैंकिंग और आईटी सेक्टर में अच्छी खासी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। छोटी और मझौली कंपनियां भी बड़ी गिरावट की वजह से काफी दबाव में दिखाई दे रही हैं। वहीं विदेशी निवेशकों के इंडेक्स में बड़ी बिकवाली देखने को मिल रही है।
बाजार भारी गिरावट की ओर
कोराना वायरस की वजह से शेयर बाजार भारी गिरावट की ओर बढ़ रहा है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 372.87 अंकों की गिरावट के साथ 39516.09 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 113.50 अंकों की गिरावट के साथ 11565.00 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसई स्मॉल कैप 93.48 और बीएसई मिड-कैप 94.12 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं सीएनएक्स मिडकैप 108.60 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
ऑटो बैंकिंग और आईटी सेक्टर में गिरावट
आज सेक्टोरल इंडेक्स भी बड़ी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। बीएसई ऑटो में 161.96 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं बैंक एक्सचेंज 208.40 और बैंक निफ्टी 215.35 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। बीएसई आईटी 150.60 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। कैपिटल गुड्स 25.76, बीएसई एफएमसीजी 50.27, बीएसई हेल्थकेयर 69.92, बीएसई मेटल 89.43, तेल और गैस 61.00, बीएसई पीएसयू 32.30 और बीएसई टेक 69.94 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में 57.95 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है।
बढ़त और गिरावट वाले शेयर
पहले बात बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो यस बैंक के शेयरों में 2.74 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। टाइटन कंपनी 0.81, एनटीपीसी 0.64, नेस्ले इंडिया 0.41, और कोटक महिन्द्रा बैंक 0.28 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं सिपला के शेयरों में 2.91 फीसदी, एचसीएल टेक्नोलॉजी 1.58 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील 1.53 फीसदी, विप्रो 1.52 फीसदी और एचडीएफसी बैंक 1.49 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।
Published on:
27 Feb 2020 10:15 am
बड़ी खबरें
View Allबाजार
कारोबार
ट्रेंडिंग
