
Coronavirus Lockdown govt gets power to raise excise on Petrol diesel
नई दिल्ली। Coronavirus Lockdown के बीच सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। देश की आम झटका देते हुए सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमत ( Petrol Diesel Price ) में 8 रुपए तक का इजाफा कर सकती है। वास्तव में केंद्र सरकार अब पेट्रोल और डीजल पर 8 रुपए प्रति लीटर तक उत्पाद शुल्क ( Excise Duty ) बढ़ा सकती है। सोमवार को संसद में पारित वित्त विधेयक 2020 ( Finance Bill 2020 ) में पेट्रोल और डीजल पर स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी ( Special Additional Excise Duty ) में वृद्धि की सीमा बढ़ाकर क्रमश: 18 रुपए और 12 रुपए प्रति लीटर कर दी गई है। इनकी मौजूदा वृद्धि की सीमा पेट्रोल के लिए 10 रुपए और डीजल के लिए चार रुपए प्रति लीटर है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम ( Crude Oil Price ) में आई भारी गिरावट के बाद हाल ही में केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में तीन रुपये प्रति लीटर की दर से वृद्धि की थी।
आखिर क्यों लिया सरकार ने यह फैसला
सरकार ने 14 मार्च को एक्साइज ड्यूटी में 3 फीसदी का इजाफा किया गया था। जो स्पेशल एक्साइज ड्यूटी कानून में दी गई अधिकतम सीमा तक पहुंच गई थी। अब सरकार ने फाइनेंस बिल की आठवीं अनुसूचि में फेरबदल करते हुए इस लिमिट को बढ़ा दिया है। पहले बात पेट्रोल की करें तो यह बढ़कर अब 18 रुपए हो गया है। वहीं डीजल में 12 प्रति लीटर हो गया है। इस संशोधन के बाद सरकार कभी भी पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज के ड्यूटी में इजाफा कर सकता है।
आज पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं
आज पेट्रोल और डीजल के दाम में लगाजार आठवें दिन कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। आज भी देश के चारों महानगरों में 16 मार्च वाले दाम ही लागू रहेंगे। पेट्रोल की बात करें तो 16 मार्च को देश के चारों महानगरों दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 69.59, 72.29, 75.30 और 72.28 रुपए प्रति लीटर थे। वहीं डीजल के दाम की बात करें तो आज देश के चारों महानगरों दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में दाम क्रमश: 62.29, 64.62, 65.21 और 65.71 रुपए प्रति लीटर हो गए थे।
Updated on:
24 Mar 2020 11:38 am
Published on:
24 Mar 2020 11:36 am
बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
