5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कॉटन की कीमतों में तेजी का रुझान, मजबूत विदेशी संकेतों से मिला फायदा

वैश्विक बाजार से अच्छे संकेत के बाद घरूल वायदा बाजार में काॅटन की कीमतों में तेजी। पिछले दो दिनों से जारी है कीमतों में तेजी। शुक्रवार को वायदा बाजार में 130 रुपए की तेजी के साथ कर रहा कारोबार।

2 min read
Google source verification
Cotton Market

कॉटन की कीमतों में तेजी का रुझान, मजबूत विदेशी संकेतों से मिला फायदा

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार से मिले मजबूत संकेतों से शुक्रवार को घरेलू वायदा बाजार में कॉटन के भाव में तेजी का रुझान बना हुआ था। वायदा में तेजी से हाजिर भाव को भी सपोर्ट मिल सकता है। अमरीका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव दूर करने की दिशा में प्रगति की रिपोर्ट से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कॉटन के दाम में गुरुवार को जबरदस्त तेजी आई जो शुक्रवार को भी जारी थी।

यह भी पढ़ें -मुकेश अंबानी की इस एक छोटी सी गलती से मुसीबत में फंसे अनिल अंबानी, जानिए क्या है पूरा मामला

130 रुपए की बढ़त के साथ कर रहा कारोबार

सुबह 9.45 बजे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज -एमसीएक्स पर कॉटन का मार्च एक्सपायरी अनुबंध पिछले सत्र के मुकाबले 130 रुपए यानी 0.63 फीसदी की बढ़त के साथ 20,670 रुपए प्रति गांठ यानी 170 किलो पर बना हुआ था। इससे पहले मार्च अनुबंध का भाव मजबूती के साथ 20,590 रुपए प्रति गांठ पर खुल आैर 20,720 रुपए प्रति गांठ तक उछला। अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज यानी आईसीई पर कॉटन का मई डिलीवरी अनुबंध पिछले सत्र के मुकाबले 0.54 फीसदी की तेजी के साथ 74.37 सेंट प्रति पौंड पर बना हुआ था। पिछले सत्र में आईसीई पर कॉटन में दो फीसदी से ज्यादा का उछाल आया और भाव दो सप्ताह के उंचे स्तर पर चला गया।

यह भी पढ़ें -सरकारी बैंकों के लिए सरकार ने खोला खजाना, 12 बैंकों को दिए 48,239 करोड़ रुपए

आईसीई पर मई डिलवरी अनुबंध पिछले सत्र में 2.56 फीसदी की तेजी के साथ 74.01 सेंट प्रति पौंड पर बंद हुआ था। इससे पहले सात फरवरी को कॉटन का भाव 74.35 सेंट प्रति पौंड चला गया था। कॉटन बाजार विशेषज्ञ बताते हैं कि अमेरिकी कॉटन के लिए चीन सबसे बड़ा बाजार है क्योंकि अमेरिका दुनिया का सबसे बड़ा कॉटन निर्यातक है तो चीन में कॉटन की खपत दुनिया में सबसे ज्यादा होती है और वह बड़े पैमाने पर दुनिया के देशों से कॉटन आयात करता है। इसलिए दोनों देशों में व्यापारिक तनाव दूर करने की दिशा में हुई प्रगति से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमतों में तेजी का रुख बना हुआ है। उन्होंने बताया है कि दरअसल चीन ने अमेरिका से 30 अरब डॉलर के कृषि उत्पाद खरीदने का प्रस्ताव रखा है। कॉटन भी एक कृषि उत्पाद है, इसलिए बाजार में इसका सकारात्मक प्रभाव देखा जा रहा है।

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।