script

सरकारी बैंकों के लिए सरकार ने खोला खजाना, 12 बैंकों को दिए 48,239 करोड़ रुपए

locationनई दिल्लीPublished: Feb 20, 2019 08:37:22 pm

Submitted by:

Ashutosh Verma

12 सरकारी बैंकों को सरकार देगी 48.239 करोड़ रुपए की पूंजी।
सबसे पहले पीसीए के अंतर्गत आने वाले बैंकों को वरीयता।
पीएनबी को भी मिलेगा 5,908 करोड़ रुपए।

Money

सरकारी बैंकों के लिए सरकार ने खोले खजाने, 12 बैंकों को दिए 48,239 करोड़ रुपए

नर्इ दिल्ली। केंद्र सरकार ने देश की 12 सरकारी बैंकों को 48,239 करोड़ रुपए देने का फैसला किया है। इन 12 बैंकों पंजाब नेशनल बैंक भी शामिल है जिसमें पिछले साल ही करीब 14 हजार करोड़ रुपए का घोटाला सामने आया था। इस रकम में से 6,896 करोड़ रुपए इलाहाबाद बैंक को, 4,112 करोड़ रुपए यूनियन बैंक को, 4,638 करोड़ रुपए बैंक आॅफ इंडिया को, 205 करोड़ रुपए बैंक अाॅफ महाराष्ट्र को व 9,086 करोड़ रुपए काॅर्पोरेशन बैंक को दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें – इस खास मामले में भी मुकेश अंबानी ने दुनियाभर में लहराया परचम, जेफ बेजोस तक को छोड़ा पीछे

इन बैंकों को भी दिए जाएंगे पैसे

इसके साथ ही सरकार आंध्र बैंक को 3,256 करोड़ रुपए, सिंडिकेट बैंक को 1,603 करोड़ रुपए, पंजाब नेशनल बैंक को 5,908 करोड़ रुपए आैर सेंट्रल बैंक आॅफ इंडिया को 2,560 करोड़ रुपए दिया जाएगा। साथ ही सरकार यूनाइटेड बैंक को 2,839 करोड़ रुपए व यूको बैंक को 3,330 करोड़ रुपए देगी।

यह भी पढ़ें – बैंकों के CEO से बात करेंगे RBI गवर्नर शक्तिकांत दास, 21 फरवरी को करेंगे मुलाकात

पीसीए के अंतर्गत आने वाले बैंको प्राथमिकता

कुल 12 बैंकों को रिकैपिटलाइजेश की यह प्रक्रिया 4 चरणों में पूरी की जाएगी। सबसे पहले चरण में उन बैंकों को पैसा दिया जाएगा जिन्हें भारतीय रिजर्व बैंक के प्राम्प्ट करेक्टिव फ्रेमवर्क (पीसीए) से बाहर लाया जाना है। इनमें इलाहाबाद बैंक, काॅर्पोरेशन बैंक भी शामिल हैं। काॅर्पोरेशन बैंक को 15,982 करोड़ रुपए दिया जाएगा जोकि उसके कुल मार्केट कैप का 33 फीसदी हिस्साे के बराबर का होगा। दूसरे चरण में वो बैंक हैं जो हाल ही में पीसीए फ्रेमवर्क से बाहर आए हैं। इनमें बैंक आॅफ इंडिया, बैंक आॅफ महाराष्ट्र है। तीसर व चौथे चरण में अन्य बैंकों को पैसे दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें – ILFS संकटः मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय ने कंपनी के कार्यालयों पर मारा छापा

बुधवार निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.72 फीसदी की उछाल

इसके पहले बुधवार काे कारोबार के दौरान निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.72 फीसदी की बढ़त दर्ज की गर्इ जिसके बाद यह 2,742.65 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। पंजाब नेशनल बैंक आैर यूनियन बैंक के शेयरों में क्रमशः 1.79 फीसदी व 1.68 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। सेंट्रल बैंक 3.82 फीसदी, काॅर्पोरेशन बैंक 2.65 फीसदी व इलाहाबाद बैंक 8.06 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए। सरकार ने कहा है कि वो इंडियन आेवरसीज बैंक को 3,806 करोड़ रुपए देगी। इस बैंक के शेयर बुधवार को कारोबार के दौरान 1.99 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

ट्रेंडिंग वीडियो