25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिकॉर्ड पर पहुंचे डीजल के दाम, पेट्रोल भी मई का रिकाॅर्ड तोड़ने की आेर

आज पेट्रोल के दामों में 13 पैसे प्रति लीटर आैर डीजल के दाम में अधिकतम 15 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुर्इ है।

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Aug 29, 2018

Petrol-diesel price

रिकॉर्ड पर पहुंचे डीजल के दाम, पेट्रोल भी मई का रिकाॅर्ड तोड़ने की आेर

नर्इ दिल्ली। देश में पेट्रोल आैर डीजल के दाम में रिकाॅर्ड तोड़ने की तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। 15 अगस्त से अब देश में एक रुपए से ज्यादा पेट्रोल आैर डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी हो चुकी है। जहां डीजल के दाम अपने पीक पर पहुंच चुके हैं। वहीं दूसरी आेर पेट्रोल के दाम मर्इ के रिकाॅर्ड के रिकाॅर्ड को तोड़ने में कुछ ही पैसे के फासले पर। कुछ ही दिनों में पेट्रोल के दाम 86 रुपए प्रति लीटर को पार कर जाएंगे। आइए आपको बताते हैं कि आज आपके शहर में पेट्रोल आैर डीजल के दाम में कितनी बढ़ोत्तरी हो गर्इ है। उसके बाद पेट्रोल आैर डीजल के कितने हो गए हैं…

13 पैसे बढ़े पेट्रोल के दाम
आज देश के चारों महानगरों में पेट्रोल के दाम में आैसत 13 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हो गर्इ है। जिसके बाद नर्इ दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल के दाम 78.18 रुपए प्रति लीटर हो चुके हैं। वहीं कोलकाता में पेट्रोल की कीमत में 13 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी के बाद दाम 81.11 हो गए हैं। वहीं मुंबर्इ में बुधवार को पेट्रोल के दाम 85.60 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं चेन्नर्इ में पेट्रोल के दाम में 13 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुर्इ है। जिसके बाद वहां पर पेट्रोल के दाम 81.22 रुपए प्रति लीटर हो चुके हैं। आपको बता दें कि 15 अगस्त के बाद से देश में पेट्रोल की कीमतों में एक रुपए प्रति लीटर से ज्यादा की बढ़ोत्तरी हो चुकी है।

रिकाॅर्ड की कीमतों पर डीजल
अगर बात डीजल की करें तो मौजूदा समय में डीजल के दाम अपने पीक पर है। जिससे देश में महंगार्इ के संकेत भी बढ़ गए हैं। वहीं डीजल गाड़ियां रखने वालों की भी कमर टूट गर्इ है। देश के चारों महानगरों में डीजल के दाम में 15 पैसे प्रति लीटर की वृद्घि हुर्इ है। आंकड़ों की मानें तो आर्इआेसीएल की वेबसाइट के अनुसार आज नर्इ दिल्ली आैर कोलकाता में डीजल के दाम में 14 पैसे प्रति लीटर की वृद्घि हुर्इ है। जिसके बाद से नर्इ दिल्ली में डीजल के दाम जिसके बाद यहां पर डीजल के दाम 69.75 रुपए प्रति लीटर पहुंच चुके हैं। वहीं कोलकाता में डीजल के दाम 72.60 रुपए हो चुके हैं। वहीं मुंबर्इ आैर चेन्नर्इ में डीजल के दाम 15 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं। जिसके बाद से मुंबर्इ में डीजल में 74.05 रुपए प्रति लीटर पहुंच चुके हैं। वहीं चेन्नर्इ मेें डीजल के दाम 73.69 रुपए प्रति लीटर पहुंच चुके हैं।

15 अगस्त के बाद से लगातार बढ़ रहे दाम
15 अगस्त के बाद से देश के लोगों को लगातार पेट्रोल आैर डीजल की कीमतों की मार झेलनी पड़ रही है। पेट्रोल आैर डीजल दोनों में अभी तक एक रुपए से ज्यादा दाम बढ़ चुके हैं। जिसकी मुख्य वजह से र्इरान पर प्रतिबंध को माना जा रहा है। अमरीका में बाकी दूसरे देशों में क्रूड आॅयल के प्रोडक्शन में काफी कमी आ गर्इ है। जिसकी वजह से क्रूड आॅयल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। वहीं दूसरी आेर डाॅलर के मुकाबले रुपए की कमजोर स्थिति भी बड़ी वजह है। जिसकी खामियाजा देश के लोगों को उठाना पड़ रहा है।