18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांठल में दिनभर धुंध, बादल और शीतलहर

प्रतापगढ़. जिले में गत दिनों बारिश के बाद मौसम पलट गया है। सर्दी का असर एकाएक बढ़ गया है। वहीं गुरुवार को दिनभर धुंध छाई रही। बादल छाए रहे और शीतलहर का दौर शुरू हो गया है। गलन वाली सर्दी से दिनभर सर्दी बढ़ी। वहीं हाड़ कंपाने वाली सर्दी का दौर फिर से शुरू हो गया है।

2 min read
Google source verification
कांठल में दिनभर धुंध, बादल और शीतलहर

कांठल में दिनभर धुंध, बादल और शीतलहर


-सर्दी का सितम बढ़ा
-गलन वाली सर्दी से कांपे हाड़
प्रतापगढ़. जिले में गत दिनों बारिश के बाद मौसम पलट गया है। सर्दी का असर एकाएक बढ़ गया है। वहीं गुरुवार को दिनभर धुंध छाई रही। बादल छाए रहे और शीतलहर का दौर शुरू हो गया है। गलन वाली सर्दी से दिनभर सर्दी बढ़ी। वहीं हाड़ कंपाने वाली सर्दी का दौर फिर से शुरू हो गया है। कांठल में सुबह से छाए बादल दिन भर आसमां में बने रहे। वहीं दिनभर चली सर्द हवा ने मौसम में ठंडक बढ़ा दी। ठंड के चलते शहर में जगह-जगह लोग अलाव तापते हुए नजर आए। जिले में दिन भर बादल छाए रहने से सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। दूसरी ओर सर्दी बढऩे से लोग या तो घरों में दुबके रहे या फिर गर्म लबादे पहन कर निकले।
मौसम की मार से किसानों को चिंता में डाल दिया गया है। बारिश के बाद शीतलहर फसलों के लिए भी नुकसान होने की संभावना बनी हुई है।
मेरियाखेडी. क्षेत्र में दिनभर सर्दी का असर तेज रहा। इस दौरान लोगों को दिन में भी अलाव तापना पड़ा।
.....
गांवों में प्रतिभाओं की कमी नहीं
अरनोद. निकटवर्ती रूपाघाटी में जय मिनेश क्लब की ओर से आयोजित 10 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन प्रधान समरथ मीणा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। अध्यक्षता लालगढ़ सरपंच उदयलाल मीणा ने की। विशिष्ट अतिथि सालमगढ़ सरपंच चंद्रिका मीणा, पूर्व सरपंच प्रकाश मीणा, पंचायत समिति सदस्य चिमनलाल मीण, वार्ड पंच अर्जुनलाल सोलंकी, फूलचंद मीणा भूरीघाटी रामलाल मीणा ओडा रहे।
इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रधान समरथ मीणा ने कहा कि वह खिलाडिय़ों के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उनको उचित मंच मिलना चाहिए। लालगढ़ सरपंच उदयलाल मीणा ने कहा कि जिला क्रिकेट संघ से तालमेल बैठाकर ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाएंगे। जय मिनेष क्लब रजिस्ट्रेशन कर जिला किकेट संघ जोडऩे का काम करेंगे। सरपंच चंद्रिका मीणा ने कहा कि जिला क्रिकेट संघ इन ग्रामीण प्रतियोगिता ध्यान दें तो इनमें से अंडर-16, अंडर-18, अंडर.19 के लिए भी खिलाड़ी भाग ले सकते है। प्रथम विजेता प्रतापगढ़ रही। द्वितीय विजेता चिकट रही। इस अवसर पर कार्यकर्ता आयोजक कैलाश सोलंकी, मनीष निनामा, संजय सोहन बुज, रामचंद्र मीणा, श्यामलाल, कंवरलाल आदि मौजूद रहे। संचालन जय मिनेष क्लब के संरक्षक जमनालाल मीणा ने किया। आभार वार्ड पंच अर्जुनलाल सोलंकी ने किया।