
भारतीय बाजार से विदेशी निवेशकों का भरोसा डगमगाया
नई दिल्ली । कोरोना की दूसरी लहर के चलते भारतीय अर्थव्यवस्था में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। यही वजह है कि विदेशी निवेशकों का भी भरोसा डगमगाने लगा है। लगातार दो महीनों से विदेशी इंवेस्टर्स भारतीय शेयर बाजार से अपने पैसे निकाल रहे हैं। अप्रैल में उन्होंने करीब 9,435 करोड़ रुपए निकाले थे। वहीं अब मई महीने में उन्होंने भारतीय बाजार से 1,730 करोड़ रुपए निकाले हैं।
सुधर सकेंगे हालात-
भारतीय शेयर बाजार में लगातार 8 हफ्तों तक निकासी देखने के बाद विदेशी निवेश पिछले दो हफ्तों में स्थिर होने के संकेत दे रहा है। इसके अलावा भारत में कोरोना संक्रमण की दर में भी गिरावट देखने को मिल रही है। वैक्सीनेशन की प्रक्रिया भी तेजी से आगे बढ़ रही है। ये सकारात्मक संकेत के तौर पर देखा जा रहा है। आने वाले दिनों में हालात बेहतर होंगे।
विदेशी इंवेस्टर्स ने 3,375.2 करोड़ मई में निकाले ।
डेटा मार्केट में 1,645.8 करोड़ का हालांकि निवेश किया ।
Published on:
01 Jun 2021 12:48 pm
बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
