scriptGold खरीदने से पहले हो जाएं सावधान! फंस सकता है आपका पैसा, जानिए जरूरी बातें | get cheaper gold than etfs sovereign gold bonds gold price | Patrika News
बाजार

Gold खरीदने से पहले हो जाएं सावधान! फंस सकता है आपका पैसा, जानिए जरूरी बातें

-Invest in Gold Bonds: अगर आप भी सस्ता सोना ( Gold Price ) खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। -हाल ही में मोदी सरकार ( Modi Government ) सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड ( Sovereign Gold Bonds ) योजना लेकर आई है, जिसमें लोगों को ऑनलाइन 24 कैरेट गोल्ड बेचा जा रहा है। -लेकिन, इस योजना में जिस रेट पर सोना बेचा जा रहा है, उससे सस्ता सोना बाजार में मिल रहा है।

Sep 07, 2020 / 03:40 pm

Naveen

get cheaper gold than etfs sovereign gold bonds gold price

Gold खरीदने से पहले हो जाएं सावधान! फंस सकता है आपका पैसा

नई दिल्ली।
Invest in Gold Bonds: अगर आप भी सस्ता सोना ( Gold Price ) खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। हाल ही में मोदी सरकार ( Modi Government ) सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड ( Sovereign Gold Bonds ) योजना लेकर आई है, जिसमें लोगों को ऑनलाइन 24 कैरेट गोल्ड बेचा जा रहा है। लेकिन, इस योजना में जिस रेट पर सोना बेचा जा रहा है, उससे सस्ता सोना बाजार में मिल रहा है। बता दें कि इस योजना में आप 4 सितंबर 2020 तक निवेश ( Buy a Cheap Gold Chain ) कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस वित्त वर्ष की ये गोल्ड बॉन्ड की आखिरी सीरीज है।

पितृ पक्ष शुरू होते ही सोना और चांदी में भारी गिरावट, जानिए कितने हो गए दाम

8 साल के लिए होगा निवेश
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में आपको 8 साल के लिए निवेश करना होगा। सोने के रेट लगातार तेजी से ऊपर नीचे हो रहे हैं। लेकिन, आपको आरबीआई से मिलने वाले सोने से सस्ता सोना बाजार में मिल रहा है। आरबीआई ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश का रेट 5117 रुपये प्रति ग्राम रखा है। वहीं, अगर इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की बात की जाए तो उनकी बेवसाइट पर दोपहर 12 बजे 24 कैरेट गोल्ड का रेट 5102 रुपये प्रति ग्राम है। यानि की दोनों के बीच 15 रुपये प्रति ग्राम का अंतर है।

तो क्या करें?
अगर आप गोल्ड में निवेश करना चाहते हैं तो आप इस वक्त गोल्ड ईटीएफ और गोल्ड म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं। यहां आपको 24 कैरेट का शुद्ध सोना मिलेगा। खास बात है कि यहां आप सोना कभी भी बेच सकते हैं।

Home / Business / Market News / Gold खरीदने से पहले हो जाएं सावधान! फंस सकता है आपका पैसा, जानिए जरूरी बातें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो