12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्थानीय सर्राफा बाजार में वैश्विक गिरावट का दबाव, सोने-चांदी हुआ सस्ता

सोने के दाम 45 रुपए फिसलकर 42,070 रुपए प्रति दस ग्राम पर आया चांदी 25 रुपए की गिरावट के साथ 47,350 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Feb 14, 2020

gold and silver prices

Global pressure in local bullion market, gold silver prices cheaper

नई दिल्ली। विदेशों में पीली धातु में रही नरमी के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में भी सोने पर दबाव रहा और यह शुक्रवार को 45 रुपए फिसलकर 42,070 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। चांदी 25 रुपए की गिरावट के साथ 47,350 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। गुरुवार को सोने के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिली थी।

यह भी पढ़ेंः-सेंसेक्स 200 अंक गिरा, निफ्टी 12113 अंकों पर बंद, वोडा आईडिया में 22 फीसदी की गिरावट

विदेशी बाजारों में सोना और चांदी टूटा
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर आज 1.25 डॉलर टूटकर 1,575.80 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका। इससे पहले शुरुआती कारोबार में यह डेढ़ सप्ताह के उच्चतम स्तर 1,577.89 डॉलर प्रति औंस तक पहुँचने में कामयाब रहा था, लेकिन कोरोना वायरस के नियंत्रण को लेकर बंधी उम्मीद से यह बाद में दबाव में आ गया। अप्रैल का अमरीकी सोना वायदा भी 0.70 डॉलर की नरमी के साथ 1,578.10 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने के विपरीत चांदी हाजिर 0.04 डॉलर चमककर 17.67 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

यह भी पढ़ेंः-महंगाई के मोर्चे पर सरकार को एक और झटका, थोक महंगाई दर में भी इजाफा

स्थानीय बाजार में विदेशी बाजारों का दबाव
स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 45 रुपए टूटकर 42,070 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ 41,900 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 31,000 रुपए पर स्थिर रही। चांदी हाजिर 25 रुपए की नरमी के साथ 47,350 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। वहीं भविष्य में ग्राहकी आने की उम्मीद में चांदी वायदा 110 रुपए चढ़कर 45,946 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 970 रुपए और 980 रुपए प्रति इकाई पर अपरिवर्तित रहे।

यह भी पढ़ेंः-AGR Due Case : सरकार और टेलीकॉम कंपनियों को फटकर, एमडी पहुंचेंगे SC के दरबार

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम:- 42,070 रुपए
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम:- 41,900 रुपए
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम:- 47,350 रुपए
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम:- 45,946 रुपए
सिक्का लिवाली प्रति इकाई:- 970 रुपए
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई:- 980 रुपए
गिन्नी प्रति आठ ग्राम:- 31,000 रुपए