
शादियों के मौसम में सोने की डिमांड से बढ़े सोने के दाम, चांदी 41 हजार पर पहुंची
नर्इ दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही जबरदस्त तेजी के बीच घरेलू वैवाहिक जेवराती माँग बढऩे से दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 100 रुपए की छलांग लगाकर 33,750 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक मांग आने और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढऩे से चांदी भी 100 रुपए की मजबूती के साथ सात माह के उच्चतम स्तर 41,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गर्इ।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना आैर चांदी की कीमत
अंतरराष्ट्रीय बाजार में लंदन का सोना हाजिर 4.52 डॉलर की तेजी के साथ 1,308.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। फरवरी का अमरीकी सोना वायदा भी 3.80 डॉलर की बढ़त में 1,306.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दूरसंचार उपकरण बनाने वाली कंपनी हुवावेई को लेकर अमरीका और चीन के बीच बढ़ी तनातनी की खबरों से निवेशकों का रुझान पीली धातु में बढ़ गया है। इसके अलावा 29 और 30 जनवरी को होने वाली दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के दो सप्ताह से अधिक के निचले स्तर पर आने से भी सुरक्षित निवेश को बढ़ावा मिला है। विदेशों में चांदी हाजिर 0.13 डॉलर बढ़कर 15.84 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गर्इ।
स्थानीय बाजार में सोना आैर चांदी की कीमत
वैश्विक तेजी के बीच वैवाहिक जेवराती मांग रहने से सोना स्टैंडर्ड 100 रुपए की बढ़त के साथ 33,750 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही मजबूती के साथ 33,600 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 25,700 रुपए पर टिकी रही। औद्योगिक मांग बढऩे और सिक्का निर्माताओं की ओर से उठाव में आर्इ तेजी से चांदी हाजिर 100 रुपए चमककर 26 जून 2018 के बाद के उच्चतम स्तर 41,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गर्इ। चांदी वायदा भी 85 रुपए की बढ़त में 40,075 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गर्इ। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 78 हजार और 79 हजार रुपए प्रति सैकड़ा के भाव पर टिके रहे।
दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 33,750
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 33,600
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 41,000
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 40,075
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 78,000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 79,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 25,700
Updated on:
29 Jan 2019 03:35 pm
Published on:
29 Jan 2019 02:54 pm
बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
